Dhanbad News : गोविंदपुर से निकलकर झरिया पहुंची शोभायात्रा, भक्तों ने श्याम बाबा को अर्पित किया निसान

श्री श्याम सलोना महोत्सव : श्याममय हुई सड़क, दिल में तू श्याम नाम की ज्योति जला के देख, आयेगा मेरा सांवरा दिल से बुला के देख...भजन पर झूमे भक्त

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:22 AM

श्री श्याम कीर्तन मंडल गोविंदपुर का 37 वां श्री श्याम सलोना महोत्सव श्री श्याम मंदिर झरिया में निसान अर्पण के साथ संपन्न हो गया. इस दौरान ””कीर्तन करो ऐसा इतिहास बनाऊंगा…””, ””सांवरे को दिल में बसा कर तो देखो, एक बार वृंदावन आकर तो देखो…””, ””साथी हमारा कौन बनेगा, तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा…””, ””लगन तुमसे लगा बैठे, जो होगा देखा जायेगा…””, ””दिल में तू श्याम नाम की ज्योति जला के देख, आयेगा मेरा सांवरा दिल से बुला के देख…”” आदि भजनों से गोविंदपुर से झरिया तक वातावरण गूंजता रहा. गोविंदपुर से झरिया तक रास्ते भर भजन कीर्तन करते श्रद्धालु पैदल चलते रहे. अग्रसेन भवन गोविंदपुर से प्रातः सैकड़ो श्रद्धालु हाथ में निसान लेकर पैदल झरिया रवाना हुए.

हाथों में निसान ले शोभायात्रा में शामिल हुईं महिलाएं :

भजन गायक बुलबुल केजरीवाल, पंकज मोदी, समय रूज, पंकज सांवरिया, पिंटू शर्मा व नीरज सांवरिया आदि ने रास्ते भर एक से एक भजनों की वर्षा की. दो वाहनों में सजे श्याम बाबा के दरबार, बाजा-गाजा तथा रंग-बिरंगे निसान के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं.

जगह-जगह हुआ निसान यात्रा का स्वागत :

श्रद्धालुओं ने पहला पड़ाव भुईंफोड़ में गगन दुदानी के परिसर में डाला. यहां सभी को अल्पाहार कराया गया. इसके बाद देवरालिया भवन में वनवासी कल्याण केंद्र के अध्यक्ष जयप्रकाश देवरालिया, विमला देवी देवरालिया एवं प्रदीप देवरालिया ने यात्रियों की अगवानी की. यहां श्रद्धालुओं के लिए चाय शरबत का इंतजाम किया गया. सरायढेला में गणेश गोयल व फर्नीचर महल की ओर से स्वागत किया गया. पुलिस लाइन में दिलीप गोयल ने पेयजल शरबत की व्यवस्था की थी. श्याम भक्त मंडल हीरापुर ने जिला परिषद मैदान में निसान यात्रियों का स्वागत किया और सभी को अल्पाहार कराया. बैंकमोड़ में गुटगुटिया परिवार, तनिष्क की ओर से विजय अग्रवाल, गुर्जर क्षत्रिय समाज भवन में चंद्रशेखर अग्रवाल व डॉ सुनील कुमार की ओर से अल्पाहार की व्यवस्था की गयी थी. राणीसती धर्मशाला झरिया में भोजन व विश्राम के बाद नाचते- गाते श्याम भक्तों ने श्री श्याम मंदिर झरिया में निसान अर्पण किया. मौके पर श्याम कीर्तन मंडल के संरक्षक पवन लोधा, किशन अग्रवाल, सीए अनिल अग्रवाल, शंभुनाथ अग्रवाल, गोविंद दुदानी, जयप्रकाश मित्तल, सुरेश सरिया, अनूप सरिया, अध्यक्ष बलराम अग्रवाल ,सचिव हरीश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विवेक लोधा, शैलेश अग्रवाल, राजेंद्र बंसल, रामप्रसाद अग्रवाल, शरत दुदानी, संतोष लोधा, बजरंग अग्रवाल, राजीव मित्तल, संजय सरिया, सतीश सरिया, आलोक लोधा, आदित्य अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, आशीष सरिया, संजीव मित्तल, चंद्रशेखर गुप्ता, कुणाल केजरीवाल, हर्षित अग्रवाल, निखिल सरिया, सौरभ बजाज, साहिल सरिया, राघव सरिया आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version