17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलैयडीह में निशा का अंतिम संस्कार, बेहोश हो रही थी मां

परिजनों के विलाप से गांव में मातम का माहौल

प्रतिनिधि, बरवाअड्डा.

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के पलैयडीह में एकतरफा प्यार में इंटर की छात्रा हरि प्रसाद महतो की इकलौती पुत्री निशा कुमारी की हत्या के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार की शाम निशा का शव गांव पहुंचते ही उसकी मां टिंकी देवी, भाई व अन्य परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. उनके विलाप से पूरा गांव शोक में डूब गया. टिंकी देवी बार-बार बेहोश हो जा रही थी. गांव की महिलाओं व परिजनों ने किसी तरह उन्हें संभाला. इसके बाद शव का अंतिम संस्कार स्थानीय श्मशान घाट पर किया गया. पिता हरि प्रसाद महतो ने मुखाग्नि दी. इस दौरान उनके आंसू नहीं थम रहे थे. इधर देर शाम निशा की मां टिंकी देवी की स्थिति खराब हो गयी. बेहोशी की हालत में उसे बरवाअड्डा के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार उनकी स्थिति गंभीर है.

एगो बेटी हलो, अब कैसे रहबो…:

मां टिंकी देवी ने बार-बार बोल रही थी कि निशा हमर एगो बेटी हलो, अब ओकर बिना हम कैसे बाचबो… भगवान हमरो ले चलो, ओकर बिना हम जिंदा नाय रहे पारबो.

इधर ग्रामीणों व सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निशा व विशाल रजवार के बीच कई माह से नजदीकियां बढ़ गयी थी. निशा के पिता हरि प्रसाद महतो व विशाल के पिता बिनोद रजवार उर्फ कारकू रजवार की दोस्ती का फायदा उठा विशाल निशा से हमेशा मिलते रहता था. बात धीरे-धीरे ग्रामीणों व परिजनों के बीच आने पर निशा ने कुछ दिनों से विशाल से दूरी बना ली थी. इससे विशाल काफी गुस्से में रहता था.

तीन दिनों से मारने का कर रहा था प्रयास :

ग्रामीण सूत्रों के अनुसार बदनामी के डर से निशा विशाल से मिलना नहीं चाहती थी. साइकिल से स्कूल आने-जाने के दौरान विशाल उसे रास्ते में परेशान करता था. उससे बचने के लिए निशा शार्टकट रास्ते से पैदल ही स्कूल आने-जाने लगी थी. इसका पता चलने पर विशाल तीन तीनों उसे मारने का प्रयास कर रहा था. बुधवार को मौका पाकर उसने निशा की हत्या कर दी.

हथियार ढूढ़ने घटनास्थल पर पहुंची पुलिस :

पुलिस ने घटना के दूसरे दिन घटनास्थल पर पहुंचकर हथियार की खोजबीन की, लेकिन हथियार नहीं मिला. पुलिस विशाल के ठीक होने का इंतजार कर रही है, ताकि उसका बयान लेकर हथियार बरामद किया जा सके. पुलिस निशा व विशाल का फोन भी ढूंढ रही है. निशा का मोबाइल नंबर पुलिस को मिल गया. उसका सीडीआर निकालकर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस प्रेम प्रसंग में निशा की हत्या होने की बात मान रही है. लेकिन फिलहाल कुछ कहने से बच रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें