15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : निसान शोभा यात्रा में ”श्याम तेरे भजनों में मस्ती का खजाना है…” भजन पर झूमे भक्त

श्री श्याम सलोना महोत्सव 2025 : नगर भ्रमण के दौरान प्रसाद वितरण भी किया गया. टुंडी रोड में राजकुमार तायल ने सभी निसान यात्रियों के लिए चाय-पानी का इंतजाम किया.

श्री श्याम कीर्तन मंडल गोविंदपुर के 37 वे श्री श्याम सलोना महोत्सव 2025 के दूसरे दिन शनिवार को निसान शोभायात्रा का गोविंदपुर बाजार भ्रमण हुआ. हाथ में निसान लेकर सैकड़ो महिला पुरुष अग्रसेन भवन गोविंदपुर से निकले और टुंडी रोड गोविंदपुर बाजार होते हुए फिर अग्रसेन भवन लौटे. इस दौरान ””यह निसान है खाटू वाले का इसको हाथों में उठा लेना, तेरा काम नहीं है रुकने वाला…””, ””खाटू को श्याम रंगीला रे, खाटू को श्याम रंगीलो…””, ””यह किसने किया शृंगार सांवरे…””, ””श्याम तेरे भजनों में मस्ती का खजाना है, यह मस्ती उसे मिलती जो तेरा दीवाना है…”” आदि भजनों से गोविंदपुर का माहौल गूंज उठा. एक वाहन पर बाबा का भव्य दरबार सजा था. नगर भ्रमण के दौरान प्रसाद वितरण भी किया गया. टुंडी रोड में राजकुमार तायल ने सभी निसान यात्रियों के लिए चाय-पानी का इंतजाम किया. भजन गायक बुलबुल केजरीवाल, पंकज मोदी, समय रूज, पंकज सांवरिया, पिंटू शर्मा व नीरज सांवरिया आदि ने भी एक से एक भजन प्रस्तुत किये.

ये थे मौजूद :

मौके पर श्याम कीर्तन मंडल के संरक्षक पवन लोधा, किशन अग्रवाल, सीए अनिल अग्रवाल, शंभूनाथ अग्रवाल, गोविंद दुदानी, जयप्रकाश मित्तल, सुरेश सरिया, अजय सरिया, अध्यक्ष बलराम अग्रवाल, सचिव हरीश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विवेक लोधा, शैलेश अग्रवाल, राजेंद्र बंसल, रामप्रसाद अग्रवाल, अनूप सरिया, संतोष लोधा, प्रदीप बंसल, संजय अग्रवाल, सुनील सरिया, राजेश संघी, बजरंग अग्रवाल, राजीव मित्तल, संजय सरिया, सतीश सरिया, राजेश अग्रवाल, आलोक लोधा, आदित्य अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, आशीष सरिया, संजीव मित्तल, सुनील अग्रवाल, चंद्रशेखर गुप्ता, कुणाल केजरीवाल, हर्षित अग्रवाल, निखिल सरिया, सौरभ बजाज, साहिल सरिया, राघव सरिया आदि शामिल थे.

आज झरिया में निसान अपर्ण करेंगे श्रद्धालु :

12 जनवरी को श्याम भक्तों की पैदल निसान शोभा यात्रा गोविंदपुर अग्रसेन भवन से झरिया के लिए सुबह 6:00 बजे शुरू होगी. इस दौरान रास्ते में जगह-जगह विश्राम होगा और निसान यात्रियों को अल्पाहार कराया जायेगा. शाम 4:00 बजे श्री श्याम मंदिर झरिया में बाबा को निसान अर्पण किया जायेगा. निसान अर्पण के पहले झरिया बाजार में निसान शोभायात्रा निकाली जायेगी. नाचते गाते और अबीर गुलाल खेलते श्याम भक्त बाबा श्याम को निसान अर्पण करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें