ज्येष्ठ एकादशी पर झरिया में निकली निसान यात्रा

इसमें 101 भक्तों ने हाथों में निसान लेकर पैदल झरिया शहर का भ्रमण किया

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 1:12 AM

झरिया.

ज्येष्ठ माह की अपरा एकादशी (कृष्ण पक्ष) के अवसर पर रविवार को श्री श्याम मंदिर झरिया धाम से रविवार की सुबह भव्य निसान यात्रा निकाली गयी. इसमें 101 भक्तों ने हाथों में निसान लेकर पैदल झरिया शहर का भ्रमण किया. यात्रा लाल बाजार श्याम मंदिर से सोना पट्टी, राजमाता चौक लक्ष्मीनिया मोड़, सब्जी पट्टी, बाटा मोड़, मेन रोड, चार नंबर टैक्सी स्टैंड, धर्मशाला रोड होते हुए वापस श्याम मंदिर पहुंची. मंदिर में भक्तों ने श्याम बाबा के चरण में निसान अर्पित किये. मौके पर रघुवीर गोयल, शिवकुमार अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, विवेक सिंगल, आयुष जालान, संदीप कथुरिया आदि थे.

यह भी पढ़ें

मारवाड़ी युवा मंच ने दाल पट्टी में खोली पनशाला

झरिया.

मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा ने रविवार को झरिया की दाल पट्टी में पनशाला खोली. इसका उद्घाटन मंच के झरिया शाखा अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने किया. उन्होंने कहा कि प्रचंड गर्मी को देखते हुए दाल पट्टी में पनशाला खोली गयी है. इससे मजदूरों व राहगीरों को शीतल जल मिलेगा. मौके पर अध्यक्ष अमित अग्रवाल, सचिव राजेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, अमृत धारा के संयोजक आशीष अग्रवाल नीरज अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, सुरेश गोयल, दिलीप अग्रवाल, रिंकू बंसल, विमल अग्रवाल आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version