भौंरा में गाजे बाजे के साथ निकली निसान यात्रा

भौंरा ऊपर बाजार स्थित महावीर मंदिर (गोल मंदिर) में 27वां श्री श्री 1008 हनुमान जन्मोत्सव मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 1:04 AM

झरिया.

भौंरा ऊपर बाजार स्थित महावीर मंदिर (गोल मंदिर) में 27वां श्री श्री 1008 हनुमान जन्मोत्सव मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया. सुबह पुजारी मथुरा पांडेय ने पूजन कराया. इसके बाद महिलाओं ने मंगल पाठ, हनुमान चालीसा पाठ किया. हनुमान जी का पूजन, महाआरती, शृंगार के बाद छप्पन भोग लगाया गया. शाम में मंदिर परिसर से गाजे बाजे के साथ निसान शोभा निकाली गयी, जिसमें 251 निसान लेकर भक्त चल रहे थे. यात्रा में राम, लक्ष्मण, जानकी व हनुमान की झांकी आकर्षण का केंद्र था. हनुमान ध्वज के साथ सैकड़ों भक्त यात्रा में शामिल हुए. यात्रा मंदिर से भौंरा नीचे बाजार दुर्गा मंदिर, अस्पताल मोड़, भौंरा न्यू क्वार्टर, टैक्सी स्टैंड होकर वापस मंदिर लौटी. भक्तों ने हनुमान जी को निसान अर्पित किये. इस दौरान जय श्रीराम, वीर हनुमान, हर-हर महादेव के उद्घोष से पूरा क्षेत्र में गूंज उठा. भाजपा नेत्री रागिनी सिंह व योगेंद्र यादव ने पहुंच कर मंदिर में मत्था टेका. शोभा यात्रा में श्याम अग्रवाल, सुनील अग्रवाल (सोनी), शंभू वर्णवाल, सुरेश अग्रवाल, शिवकुमार यादव, उमेश यादव, हरिराम अग्रवाल, विष्णु शर्मा, सुशील अग्रवाल, कुणाल अग्रवाल, गोल्डी,अग्रवाल, जसवंत कुमार, सरिता हिम्मतसिंहका, सुषमा देवी, रूपा अग्रवाल, निक्की अग्रवाल आदि थे.

Next Article

Exit mobile version