पीजी की पढ़ाई शुरू करने को लेकर एनएमसी ने तीसरी बार मांगी उपलब्ध संसाधनों की सूची

तीन दिनों में सूची भेजने का निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2024 1:55 AM
an image

धनबाद.

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में पीजी की पढ़ाई शुरू करने को लेकर नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) ने तीसरी बार उपलब्ध संसाधनों की सूची मांगी है. इस संबंध में एनएमसी ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को पत्र निर्गत किया है. इसमें पीजी की पढ़ाई शुरू करने को लेकर तीन दिनों के अंदर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि एसएनएमएमसीएच में सात विषयों में पीजी की पढ़ाई शुरू करने को लेकर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने एनएमसी को आवेदन किया है. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की ओर से अबतक दो बार उपलब्ध संसाधनों की सूची मुहैया करायी गयी है.

प्लस टू हाइस्कूल बिराजपुर में समारोह का आयोजन :

उत्क्रमित प्लस टू हाइस्कूल बिराजपुर में शनिवार को सम्मान समारोह सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में अभिभावक व गणमान्य लोग शामिल हुए. अध्यक्षता स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गुरुदेव पांडेय व संचालन शिक्षक संतोष कुमार सिंह ने किया. समारोह में वोकेशनल व इंटर्नशिप कोर्स पूरा कर चुके 643 स्कूली छात्र, छात्राओं को कोर्स पूरा करने का सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. इससे पूर्व स्कूल के छात्र, छात्राओं ने वोकेशनल कोर्स के दौरान बनाये गये इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्जेस की प्रदर्शनी लगायी गयी. स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुप कुमार चौधरी ने कहा विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं की बदौलत स्कूल को जिले के टॉप स्कूलों में शामिल कराने का प्रयास कर रहे हैं. इसका परिणाम है कि स्कूल के कई छात्रों ने इंस्पायर अवार्ड जीता है. मौके पर मुखिया सुबास चंद्र दास, पंसस दुखु रजवार, सीआरपी राधामोहन पांडेय, शिक्षक रामू महतो, हेमंत शर्मा, नरसिंह पांडेय, दुर्गेश कुमार, विजय कुमार, अरुण कुमार, संजय गोप, श्रवण कुमार, विपिन कुमार बिहारी, रंजीत मोदक, रजनीश कुमार, राकेश कुमार, गूंजा कुमारी, नीरज गुप्ता, नीतेश कश्यप, अभिभावक अरुण महतो, आनंद महतो, नीतेश पांडेय, दिवाकर महतो आदि मौजूद थे.
Exit mobile version