मेडिकल कॉलेज में तीन विषय में पीजी की पढ़ाई शुरू करने को लेकर आयेगी एनएमसी की टीम
एसएनएमएमसीएच में तीन विषयों में पीजी की पढ़ाई शुरू करने व मान्यता प्रदान करने को लेकर नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) की टीम जल्द धनबाद पहुंचेगी. सर्जरी, गायनी व पैथोलॉजी विभाग में पीजी की पढ़ाई शुरू करने के लिए एसएनएमएमसीएच ने आवेदन किया है.
धनबाद.
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में तीन विषयों में पीजी की पढ़ाई शुरू करने व मान्यता प्रदान करने को लेकर नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) की टीम जल्द धनबाद पहुंचेगी. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने सर्जरी, गायनी व पैथोलॉजी विभाग में पीजी की पढ़ाई शुरू करने को लेकर एनएमसी को आवेदन किया है. इससे संबंधित सभी आवश्यकताओं को पूरा कर लिया गया है.दो विषयों में पीजी की पढ़ाई शुरू करने की मिल चुकी है स्वीकृति
बता दें कि एसएनएमएमसीएच को दो विषयों में पीजी की पढ़ाई शुरू करने के लिए मान्यता मिल चुकी है. इसमें ऑर्थोपेडिक्स व मेडिसिन विभाग शामिल है. मेडिसिन विभाग में छह सीटों पर नामांकन लिया जायेगा. ऑर्थोपेडिक विभाग के तीन सीटों पर नामांकन लिया जायेगा. इसके लिए पहले राउंड की नामांकन की प्रक्रिया चल रही है, जो दिसंबर तक चलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है