DHANBAD NEWS : धनबाद में कई बीटों पर चौकीदार के लिए नहीं मिले आवेदक

DHANBAD NEWS : जांच के बाद पहली सूची पर दावा, आपत्ति आमंत्रित

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 1:50 AM

DHANBAD NEWS :धनबाद जिला में चौकीदार बहाली की पहली प्रक्रिया पूरी हो गयी है. यहां पर 330 पदों के लिए 6946 आवेदन आये. चुनाव आचार संहिता समाप्त होते ही सभी आवेदनों की जांच कर प्रखंड एवं बीट वार सूची जारी की गयी है. सूची पर चार दिसंबर तक दावा, आपत्ति आमंत्रित किया गया है. धनबाद जिला में चौकीदार के पद पर सीधी बहाली की प्रक्रिया विधानसभा चुनाव से पहले शुरू हुई थी. यहां पर कुल 330 रिक्त पद के विरुद्ध आवेदन मांगे गये थे. तय समय सीमा तक इस पद के लिए विभिन्न बीटों से 6946 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिये. इस पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक है. लेकिन, यहां अधिकांश आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता स्नातक से ऊपर है. हालांकि, किसी प्रोफेशनल डिग्री होल्डरों ने आवेदन नहीं दिया है. सूत्रों ने बताया कि जो सूची प्रकाशित की गयी है. उसमें कई आवेदकों का आवेदन वैसे बीट के लिए किया है, जहां के स्थायी निवासी नहीं हैं. साथ ही कई अभ्यर्थियों ने जाति व स्थानीय प्रमाणपत्र को ऑनलाइन नहीं दिया है. ऑफलाइन दिया है. कई अभ्यर्थियों ने बैंक ड्रॉफ्ट भी नहीं दिया है. इस कारण इन सबके आवेदन पर विचार नहीं हो सकता. आम लोगों से इस सूची पर चार दिसंबर को लिखित आपत्ति या दावा करने को कहा गया है. यह दावा समाहरणालय में सामान्य शाखा कार्यालय में लगे ड्रॉप बाक्स में लिखित रूप से देने को कहा गया है. इसके बाद किसी के दावा पर विचार नहीं होगा.

बीट का स्थायी निवासी होना जरूरी :

सूत्रों के अनुसार चौकीदार बहाली के लिए न्यूनतम उम्र 18 तथा अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए. साथ ही बीट का स्थायी निवासी होनी चाहिए. अगर किसी आरक्षित श्रेणी से आते हैं, तो जाति प्रमाणपत्र भी जरूरी है. सभी प्रमाणपत्र धनबाद जिला के किसी अंचल से जारी होना चाहिए. सूत्रों ने बताया कि जिन बीटों पर कोई दावेदार नहीं मिले हैं. उसके बारे में राज्य सरकार से मार्गदर्शन मांगा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version