DHANBAD NEWS : राज्य में उच्च शिक्षा पर पहले नहीं दिया गया ध्यान : राज्यपाल

संताल परगना के दौरे से लौटने के क्रम में मंगलवार को राज्यपाल संतोष गंगवार धनबाद में कुछ समय के लिए रुके. इस दौरान सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए उन्हों राज्य में उच्च शिक्षा की स्थिति पर जताई चिंता

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 1:25 AM

संताल परगना के दौरे से लौटने के क्रम में मंगलवार को राज्यपाल संतोष गंगवार धनबाद में कुछ समय के लिए रुके. इस दौरान सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए उन्हों राज्य में उच्च शिक्षा की स्थिति पर जताई चिंता

धनबाद.

राज्य में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में पहले पूरी तरीके से ध्यान नहीं दिया गया है. अभी राज्य में इस क्षेत्र में बहुत कुछ करने की जरूरत है. उच्च शिक्षण संस्थानों में स्थान भी रिक्त हैं. राज्य के चार विश्वविद्यालयों में कार्यवाहक कुलपति हैं. कॉलेजों में नियमित प्रिंसिपल भी नहीं हैं. इस संबंध में जानकारी जुटा रहा हूं. इसे कैसे बेहतर किया जाए, इस दिशा में पहल करने की जरूरत है. यह बातें राज्यपाल संतोष गंगवार ने मंगलवार को धनबाद परिसदन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही. वह संताल परगना के दौरे से लौटने के क्रम में धनबाद परिसदन में थोड़ी देर के लिए रूके थे. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए राज्य में उच्च शिक्षा की स्थिति पर चिंता जतायी. वहीं बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में अब तक लैब और लाइब्रेरी की स्थापना नहीं पाने को लेकर कहा कि वह इस संबंध में जानकारी लेकर उचित कार्रवाई करेंगे. राज्यपाल संतोष गंगवार ने बताया कि वह अभी राज्य में घूम रहे हैं, लोगों से बात कर रहे हैं. उन्होंने उम्मीद जताई की आने वाले समय में झारखंड हर क्षेत्र में प्रगति करेगा क्योंकि इस प्रदेश में विकास की काफी संभावनाएं हैं.

राज्यपाल पहुंचे धनबाद, सर्किट हाउस में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

धनबाद.

झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार दुमका से रांची जाने के क्रम में मंगलवार की दोपहर धनबाद पहुंचे. सर्किट हाउस में उन्हें जिला प्रशासन की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उप विकास आयुक्त सादात अनवर, वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, सिटी एसपी अजीत कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर राज्यपाल का स्वागत किया. कुछ देर सर्किट हाउस में विश्राम करने के बाद राज्यपाल सड़क मार्ग से रांची के लिए प्रस्थान कर गये. राज्यपाल के दौरे को लेकर सर्किट हाउस में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. वहां एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, एसडीएम राजेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, डीएसपी हेडक्वार्टर वन शंकर कामती, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर दीपक कुमार, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, डीएसपी ट्रैफिक अरविन्द कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रदीप कुमार शुक्ला, एनडीसी श्री दीपक कुमार दुबे, बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति राम कुमार सिंह, अंचल अधिकारी पुटकी विकास आनंद, कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version