dhanbad news: शहाबुद्दीन की हत्या के 24 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग

धनबाद थाना क्षेत्र के नावाडीह स्थित एट लेन पर मंगलवार की दोपहर बिल्डर सह जमीन कारोबारी की हत्या मामले में 24 घंटे बाद भी पुलिस को न तो हत्या के कारणों का पता चला है और ना अपराधियों की शिनाख्त हो पायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 1:29 AM

धनबाद.

धनबाद थाना क्षेत्र के नावाडीह स्थित एट लेन पर मंगलवार की दोपहर बिल्डर सह जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या मामले में 24 घंटे बाद भी पुलिस अब तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पायी है. पुलिस को न तो हत्या के कारणों का पता चला है और ना अपराधियों की शिनाख्त हो पायी है. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को पहचानने की कोशिश कर रही है.

क्या है प्राथमिकी में :

जमीन कारोबारी शहाबुद्दीन सिद्दीकी के भतीजा सह चालक सद्दाम शेख उर्फ गुलाब के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. उसने पुलिस को बताया कि मंगलवार को झरिया बैंक ऑफ इंडिया गये थे. वहीं भीड़ होने के कारण लौट आये. इस दौरान गाड़ी में मौजूद मो. आमिर को बैंक मोड़ में उतारकर हम लोग नावाडीह स्थित अपने कार्यालय पहुंचे. जब वह गाड़ी से नीचे उतरने लगे तभी बाइक सवार तीन युवक आये. बाइक चालक काले रंग की हेलमेट लगाये हुए था. टी शर्ट व जींस पहने था. उसके बाद बाइक आगे गयी और वापस घुम कर आयी. बाइक में पीछे बैठा युवक काले – सफेद रंग की टी शर्ट व जींस पहने था. बीच वाला गुलाबी रंग की शर्ट पहने था. पीछे बैठे युवक ने कमर से पिस्टल निकाली और चाचा को गोली मार दी. सभी अपराधी बिनोद बिहारी महतो चौक की तरफ भाग गये. उनकी बाइक का नंबर ( जेएच 10 सीआर-1548) था. गोली चलाने वाला युवक 20-25 साल का था. देखने पर तीनों को पहचान लेंगे.

सुपुर्द ए खाक हुए शहाबुद्दीन :

मंगलवार को शहाबुद्दीन के शव का एसएनएमएमसीएच में पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव उसके घर ले जाया गया था. बुधवार को पुलिस की मौजूदगी में रांगाटांड़ कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया. इस दौरान मुहल्ला के लोगों के साथ अन्य लोग भी जुटे थे.

कई से पूछताछ कर रही है पुलिस :

पुलिस ने बताया कि कई लोगों पर शक है. इसमें चार लोगों को उठा कर पूछताछ की जा रही है. अभी पुलिस को खासकर वासेपुर, पांडरपाला और केंदुआ के अपराधियों पर शक है. सभी अपराधियों का चेहरा मिलान किया जा रहा है. पुलिस ने मृतक के मोबाइल को भी खंगाला है. उसमें कुछ जानकारी हाथ लगी है, उसके बाद भी पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि हत्या का कारण जमीन विवाद लग रहा है. इसमें धनबाद थाना क्षेत्र के जय प्रकाश नगर के एक कारोबारी पर शक है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. दूसरी तरफ पुलिस का मानना है कि इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले शूटर वासेपुर व पांडरपाला के हो सकते हैं.

मेजर ने ली जिम्मेदारी :

शहाबुद्दीन सिद्दीकी की हत्या के बाद मेजर का एक पत्र वायरल हो रहा है. इसमें उसने बताया कि एक उच्च अधिकारी द्वारा मना किया गया था इसलिए जिम्मेदारी नहीं ले रहे थे. पत्र के माध्यम से बताया कि इस हत्याकांड में आशीष रंजन व रिंकू सिंह का हाथ नहीं है. शहाबुद्दीन को दो दिन पहले ही मार देते, लेकिन पांडरपाला के शहबाज कुरैशी की मां का इंतकाल हो गया था. जिस वजह से उसे नहीं मारे. पत्र में फरार अपराधी गोपी खान और छोटे सरकार का फोन नहीं उठाने वालों को ऐसा ही अंजाम भुगतने की धमकी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version