Dhanbad News: शुक्रवार की रात बंद वर्ण स्टैंडर्ड कारखाना के समीप हुई थी घटना, छापेमारी करने गयी थी सीआइएसएफ टीम.Dhanbad News: गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत बंद वर्ण स्टैंडर्ड कारखाना के समीप मैदान में शुक्रवार की रात छापेमारी करने गयी सीआइएसएफ टीम पर पथराव तथा अवैध कोयला लदे दो ट्रैक्टर जब्ती मामले में अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. इस संबंध में सीआइएसएफ बैजना के इंस्पेक्टर मंजीत सिंह ने इसीएल मुगमा जीएम एसके चौधरी को पत्र लिखकर घटना की जानकारी देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने का आग्रह किया है. पत्र में कहा है कि इसीएल शीतलपुर टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बंद कारखाना के समीप अवैध खनन कर कोयला ट्रैक्टरों पर लोड कर स्थानीय भट्ठों में भेजा रहा है. सूचना पर रात में सीआइएसएफ टीम छापेमारी करने पहुंची, तो कोयला तस्करों ने टीम पर पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान टीम ने अवैध कोयला लदे तीन ट्रैक्टरों को पकड़ा. कोयला तस्करों ने पथराव कर एक ट्रैक्टर को छुड़ा लिया. टीम ने कोयला लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया. सूचना मिलने पर इसीएल मुगमा एरिया की सुरक्षा टीम व गलफरबाड़ी पुलिस पहुंची. इसके बाद कोयला तस्करों को खदेड़ा गया.
घटना के दूसरे ही दिन चालू हो गया धंधा
छापेमारी के दूसरे ही दिन शनिवार की सुबह से अवैध खनन चालू हो गया. साइकिल व बाइक से खुलेआम भट्ठों में अवैध कोयला पहुंचाया जा रहा था. बंद वर्ण स्टैंडर्ड परिसर में अवैध खनन जारी था. छापेमारी से दो घंटे पहले शुक्रवार की रात इसीएल मुगमा क्षेत्रीय कार्यालय में अवैध खनन व कोयला चोरी रोकने को लेकर टास्क फोर्स की बैठक जीएम एसके चौधरी व निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला की उपस्थिति में हुई थी.
लिखित शिकायत मिलने पर दर्ज की जायेगी प्राथमिकी : ओपी प्रभारी
इस संबंध में गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी दीपक दास ने बताया कि अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है. लिखित शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. वहीं इसीएल के सुरक्षा पदाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि मामला दर्ज कराने के लिए प्रक्रिया चल रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है