Loading election data...

DHANBAD NEWS : मतगणना के दिन मेमको मोड़ से निरंकारी चौक जाने वाले रास्ते पर दोनों ओर से रहेगी वाहनों की नो इंट्री

बिनोद बिहारी चौक व किसान चौक पर होगा बसों का पड़ाव, चुनाव से जुड़े पदाधिकारी व कर्मी समाहरणालय में लगायेंगे वाहन, कृषि बाजार के मुख्य गेट तक वाहन से जा सकेंगे उम्मीदवार

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 1:22 AM
an image

विधानसभा चुनाव की मतगणना 23 नवंबर, शनिवार को होगी. धनबाद के छह विधानसभा क्षेत्र की मतगणना बरवाअड्डा स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति में होगी. मतगणना को लेकर शहर में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. मतगणना के दिन सुबह चार बजे से मतगणना कार्य की समाप्ति तक मेमको मोड से निरंकारी चौक जाने वाली मार्ग में दोनों तरफ से वाहनों के आवागमण पर पूरी तरह रोक रहेगी. इस दौरान मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी, कर्मी मेमको मोड़ से प्रवेश करेंगे. उनके वाहनों का पड़ाव समाहरणालय परिसर में रहेगा. समाहरणालय से मतगणना कार्य से जुड़े पदाधिकारी व कर्मी रिंग बस से मतगणना केंद्र तक जायेंगे.

कृषि बाजार के मुख्य द्वार अपनी वाहन से जा सकेंगे उम्मीदवार :

जिला प्रशासन द्वारा जारी ट्रैफिक व्यवस्था चार्ट के तहत विधानसभा उम्मीदवार एवं उनके अधिकृत चुनाव एजेंट अपने-अपने वाहन से मतगणना केंद्र कृषि बाजार समिति के मुख्य द्वार तक जा सकेंगे. यहां से निरंकारी चौक होते हुए कुर्मीडीह में बनाए गए पार्किंग में अपने वाहन खड़ी करेंगे. मेमको मोड़ की तरफ से बाहर निकलकर मेमको मोड़ से कुर्मीडीह चौक होते हुए गोल बिल्डिंग जाने वाले रास्ते के किनारे अपनी वाहन खड़ी करेंगे.

मेमको मोड़ से निरंकारी चौक के बीच रहने वालों को दिखाना होगा पहचानपत्र :

जिनका घर या प्रतिष्ठान मेमको मोड़ से निरंकारी चौक के बीच में स्थित है. उनको उचित पहचान एवं जांच के बाद अपने घर या प्रतिष्ठान में जाने की अनुमति मिलेगी.

यात्री बसों के लिए यह है वैकल्पिक मार्ग :

यात्री बसों का पढ़ाव बरटांड बसस्टैंड न होकर बिनोद बिहारी चौक एवं किसान चौक तक रहेगा.

यहां रहेंगे बैरिकेड

मेमको मोड़ से निरंकारी चौक जाने वाला मार्ग पर.

निरंकारी चौक से मेमको मोड़ जाने वाला मार्ग पर.

मेमको मोड़ से सिटी सेंटर जाने वाला मार्ग पर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version