सूरज की मौत के बाद डेथ सर्टिफिकेट के लिए किसी ने नहीं किया आवेदन

बिना पोस्टमार्टम चास के युवक का शव रिलीज करने के मामले की जांच शुरू, एक और बात सामने आयी

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 9:08 PM

वरीय संवाददाता, धनबाद,

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में इलाज के दौरान चास, बाेकारो के युवक सूरज रवानी की मौत के लगभग आठ माह बाद भी किसी ने उसके डेथ सर्टिफिकेट के लिए अस्पताल के एमआरडी विभाग में आवेदन नहीं किया है. अस्पताल प्रबंधन द्वारा बिना पोस्टमार्टम चास के युवक का शव रिलीज करने के मामले की शुरू हुई जांच के दौरान यह बात सामने आयी है. अस्पताल प्रबंधन के निर्देश पर सूरज रवानी के एसएनएमएमसीएच लाये जाने से लेकर उसकी मौत के बाद निर्गत होने वाले कागजात की जांच कराई जा रही है. इस मामले में अस्पताल कर्मियों द्वारा लापरवाही बरतने से जुड़ी कई बातें सामने आ चुकी हैं. मामले में अस्पताल के 40 से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मियों, ऑन ड्यूटी चिकित्सक व एसआर से पूछताछ भी की गई है. सभी से घटना के दिन उनके द्वारा किये गये कार्यों की लिखित जानकारी मांगी गई है. अस्पताल प्रबंधन यह पता लगाने में जुटा हुई है कि आखिर किसकी मिलीभगत से बिना पोस्टमार्टम कराये ही शव को रिलीज किया गया.

अज्ञात युवकों ने पेट में घोंप दी थी बीयर की बोतल

:

बता दें कि एक अगस्त 2023 को बोकारो सेक्टर चार थाना क्षेत्र स्थित सिटी सेंटर में कुछ अज्ञात युवकों ने चास के रहने वाले सूरज कुमार रवानी के पेट में बीयर की बोतल घोंप दी थी. इसके बाद उसे एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया था. इलाज शुरू होने के पांच घंटे के अंदर ही सूरज की मौत हो गयी. उसके बाद शव को बिना पोस्टमार्टम किये ही रिलीज कर दिया गया. बोकारो पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है.

आठ माह पूर्व का सीसीटीवी रिकॉर्ड नहीं:

चास के युवक का शव बिना पोस्टमार्टम किये रिलीज करने का मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने का प्रयास किया. अस्पताल में लगे सीसीटीवी का तीन माह का बैकअप है. उससे आगे की रिकॉर्डिंग ऑटो डिलीट पर रहती है. ऐसे में सीसीटीवी फुटेज में भी अस्पताल प्रबंधन को कुछ हासिल नहीं हो सका.

Next Article

Exit mobile version