12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिटवेव से नहीं मिली राहत, पब्लिक स्कूलों ने बढ़ायी छुट्टियां

आज से खुल जायेंगे सरकारी विद्यालय

वरीय संवाददाता, धनबाद,

मानसून में विलंब और हिटवेव की प्रचंडता ने अब आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. इसका असर शिक्षा जगत पर भी पड़ा है. हिटवेव के कारण मंगलवार से खुलने वाले पब्लिक स्कूलों ने और दो दिन छुट्टी बढ़ा दी है. जिन स्कूलों ने अपनी छुट्टी बढ़ायी है, उनमें डीएवी पब्लिक स्कूल कोयलानगर, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, धनबाद पब्लिक स्कूल केजी आश्रम, धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक ब्रांच, डॉ जेके सिन्हा मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल समेत शहर के अधिकतर पब्लिक स्कूल हैं. अब इन स्कूलों में नियमित कक्षाएं 20 जून से शुरू होगी. दिल्ली पब्लिक स्कूल में सातवीं से ऊपर की नियमित कक्षा मंगलवार से शुरू हो रही है. वहीं छठी से नीचे की सभी कक्षाएं ऑनलाइन संचालित की जायेगी. धनबाद पब्लिक स्कूल में भी सभी कक्षाओं के लिए ऑनलाइन क्लास संचालित किया जायेगा. वहीं शहर के आइसीएसइ बोर्ड से संबद्ध स्कूल 24 जून से खुलेंगे.

मंंगलवार से खुल रहे हैं सरकारी स्कूल :

सरकारी स्कूलों में मंगलवार से नियमित कक्षाएं शुरू हो रही हैं. सरकारी स्कूल आठ जून को खुले थे. लेकिन अत्यधिक गर्मी के कारण राज्य सरकार ने सभी श्रेणी के स्कूलों को 15 जून तक बंद करने का आदेश दिया था. सरकारी स्कूलों में फिर से कक्षाएं शुरू हो रही हैं. वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने अभी कुछ और दिन गर्मी का सामना करना पड़ेगा. इस दौरान तापमान 44 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक बना रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें