16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ता में नहीं पहुंचा एटूजेड कंपनी का कोई प्रतिनिधि

कंपनी ने पिछले वर्ष चार माह का नहीं किया है वेतन का भुगतान, शराब दुकानदारों व कर्मियों में रोष

वरीय संवाददाता, धनबाद,

जिले के सरकारी शराब दुकानदारों व कार्मिकों के चार माह का बकाया भुगतान को लेकर शुक्रवार को सहायक श्रमायुक्त कार्यालय में ए-टू-जेड कंपनी को वार्ता के लिए बुलाया गया था, लेकिन वार्ता में कंपनी का कोई प्रतिनिधि नहीं पहुंचा. इस वजह से शराब दुकानदार व कार्मिकों में रोष है. गौरतलब है कि उक्त कंपनी में जिले भर के 139 दुकान में 435 दुकानदारों और कार्मिकों का चार माह का पैसा भुगतान नहीं किया है. पूर्व में ही श्रम कार्यालय में शिकायत की गयी थी. सात जून तक सभी दुकानदार व कार्मिकों का पैसे भुगतान करने का बात कही थी. लेकिन कंपनी ने न तो बकाया भुगतान किया और ना ही कोई जवाब देने के लिए किसी प्रतिनिधि को भेजा. मामले में सहायक श्रम आयुक्त रंजीत कुमार ने बताया कि 19 जून तक सभी दुकानदार व सभी कार्मिकों का बकाया भुगतान करने को कहा गया है. यदि भुगतान नहीं हुआ, तो श्रम कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जायेगी. मौके पर बड़ी संख्या में सरकारी शराब दुकनदार व कर्मी उपस्थित थे. मौके पर सरकारी शराब दुकानदार ऋषिकेश सिंह समेत कई कार्मिक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें