धनबाद.
महापर्व छठ खत्म होने के बाद अब अपने कार्यस्थल पर लौटने वालों की ट्रेनों में भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में किसी ट्रेन में 100 से अधिक तो किसी में 50 से अधिक वेटिंग चल रहा है. वहीं भीड़ को कंट्रोल करने के लिए चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनें भी लोगों को बहुत राहत नहीं दे पा रही हैं. इसी का असर है कि धनबाद होकर चलने वाली ट्रेन संख्या 12313 सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में 11 नवंबर को नो रूम हो गया है. वहीं मुंबई जाने वाली नियमित ट्रेन संख्या 12321 मुंबई मेल के स्लीपर में 14 नवंबर नो रूम हो गया है.नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन का हाल :
धनबाद होकर नई दिल्ली जाने के लिए चार ट्रेनें हैं. लेकिन किसी में भी सीट खाली नहीं है. दिल्ली के लिए पांच और धनबाद से आनंद विहार के लिए दो ट्रेनें हैं. इनमें भी सीट नहीं हैं. धनबाद होकर दिल्ली के लिए दो स्पेशल ट्रेन भी चल रही. इसमें भी सीट नहीं है. ट्रेन संख्या 12313 राजधानी एक्सप्रेस थर्ड एसी और सेकेंड एसी में नो रूम हो गया है. यह स्थिति नवंबर माह तक रहने वाली है.मुंबई जाने वाले ट्रेनों में वेटिंग :
धनबाद से मुंबई के लिए दो ट्रेन है. इनमें एक नियमित और एक सप्ताह में एक दिन चलने वाली स्पेशल ट्रेन है. लेकिन किसी भी ट्रेन में सीट उपलब्ध नहीं है. ट्रेन संख्या 12321 मुंबई मेल के स्लीपर में 14 नवंबर तक टिकट की बुकिंग ही बंद हो गयी है. थर्ड एसी में 13 नवंबर तक, 15 व 17 नवंबर को नो रूम, सेकेंड एसी में 11 को नो रूम है. वहीं दूसरी ओर सप्ताह में एक दिन चलने वाली ट्रेन संख्या 01146 मुंबई-आसनसोल स्पेशल में लंबी वेटिंग हो गयी है.चेन्नई जाने वाली ट्रेन में भी सीट नहीं :
धनबाद से चेन्नई जाने के लिए ट्रेनों में भी वेटिंग चल रही है. चेन्नई के लिए एक नियमित और चार स्पेशल ट्रेन चल रही है लेकिन किसी में भी सीट उपलब्ध नहीं है. ट्रेन संख्या 13351 एलेप्पी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 06060 बरौनी-कोयंबटूर स्पेशल, ट्रेन संख्या 06064 धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल, ट्रेन संख्या 06056 बरौनी-कोयंबटूर स्पेशल, ट्रेन संख्या 03325 धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल में भी सीट उपलब्ध नहीं है.रायपुर के लिए ट्रेन में जगह नहीं:
धनबाद से बड़ी संख्या में लोग रायपुर जाते है. रायपुर के लिए छह ट्रेनें धनबाद होकर चलती हैं. इनमें एक दिन सप्ताह में दो दिन व बाकी पांचों ट्रेनें सप्ताह में एक दिन चलती हैं. सभी में लंबी वेटिंग लिस्ट है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है