मुगमा. वर्षों से पेयजल की समस्या झेल रहे एग्यारकुंड प्रखंड के गोपीनाथपुर पंचायत के बाउरी टोला व आदिवासी टोला के ग्रामीणों ने गुरुवार को बैठक कर वोट बहिष्कार करने की चेतावनी दी है. ग्रामीणों ने कहा कि वर्षों से ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर बंद खदान का गंदा पानी सेवन करते आ रहे हैं. प्रखंड सहित विभागीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों से गुहार के बाद भी समस्या का निदान नहीं हो रहा है. ग्रामीण ‘जल नहीं, तो वोट नहीं’ अभियान पूरे पंचायत में चलायेंगे. पिछले दिनों पेयजल व स्वच्छता विभाग के अधिकारियों ने गांव का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया था, लेकिन इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई है. इस संबंध में बीडीओ को ज्ञापन सौंपा जायेगा. ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री, उपायुक्त, बीडीओ आदि से पेयजल की समस्या का निदान करने की गुहार लगायी है. मौके पर उप मुखिया विश्वनाथ बाउरी, बजरंग बाउरी, देव मरांडी, शिशिर बाउरी, संजय बाउरी, गोकुल बाउरी, लखन बाउरी, सुनिया सोरेन, चंदन मरांडी, विकास बाउरी, गोकुल बाउरी, अमृत साव, सुमित बाउरी, राकेश बाउरी सहित दर्जनों मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है