13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमाणपत्र मिलने तक कोई भी कार्यकर्ता काउंटिंग हॉल नहीं छोड़ें : कांग्रेस

कांग्रेस के मतदान पदाधिकारियों को सभी दिशा निर्देशों का पालन करने का निर्देश

विशेष संवाददाता, धनबाद

रविवार को मतगणना स्थल कृषि बाजार बरवाअड्डा स्थित वार रूम में कांग्रेस की बैठक जिलाध्यक्ष संतोष सिंह की अध्यक्षता में हुई. श्री सिंह ने कहा : इंडिया गंठबंधन 77 दिन से जो लड़ाई लड़ रही थी, वह अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. कांग्रेस के जितने भी मतगणना पदाधिकारी होंगे, वे दिये गये तमाम दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे. उसके आधार पर या वीवीपैट का मिलान करेंगे तथा हर बूथ से जो 17 सी निर्गत किया गया है या नहीं देखेंगे. इवीएम की बैटरी चार्ज है या समाप्त है या इवीएम या वीवीपैट में कोई छेड़-छाड़ नहीं हुई हो, उसका मुस्तैदी से मिलान करें तथा पड़े वोट, समय और जो आप लोगों के पास भी मौजूद रहेगा, इवीएम नंबर का मिलान कर लेना है. अपने स्तर से जांच करते हुए तभी इवीएम मशीन को खोलने की अनुमति देनी है. उसके बाद जब तक सर्टिफिकेट नहीं सौंप दिया जाता है, तब तक अपने स्थान को नहीं छोड़ना है. बैठक में आरसीएमयू के एके झा, प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता शमशेर आलम, प्रदेश सचिव रवि रंजन सिंह जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण तिवारी, रामजी भगत, संतोष चौधरी, रवि चौबे, जीतेश कुमार सिंह, प्रीतम रवानी, नागेंद्र सिंह, राखाल दास, अवधेश पासवान, प्रभात सुरेलिया, मनोज कुमार सिंह, संजय पाठक, इम्तियाज अली, राजू नोनिया, मंटू दास, बबलू दास, दीपक प्रजापति, आशीष सिन्हा, दिनेश यादव, विशाल राउत, दीपक सिंह, नवीन पासवान, पवन रजक, डेविड सिंह, प्रसाद निधि इरफान चौधरी, पूर्णेंदु सिंह, राजेंद्र चौहान, मिनिस्टर यादव, पिंटू तुरी, युवा कांग्रेस के सोनू कुमार, बीरेन्द्र पासवान, अक्षयवर प्रसाद, संजय जयसवाल, बाबू अंसारी, नवीन सिंह, अरविंद कुमार सैनी, हरेन्द्र शाही, मनोज हाड़ी, सम्भव सिंह, राजेश राम, गुड्डू खान, अर्जुन भुईया, मो जावेद, दिनेश सिंह, राम विलास राम,आसिफ राजा सहित कई नेता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें