मुखियाओं के सवालों से आहत नोडल पदाधिकारी मीटिंग छोड़ निकलीं

10 सूत्री एजेंडा पर प्रखंड प्रशासन ने बुलायी थी बैठक, बीडीओ के आश्वासन पर माने मुखिया

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 1:07 AM

10 सूत्री एजेंडा पर प्रखंड प्रशासन ने बुलायी थी बैठक, बीडीओ के आश्वासन पर माने मुखिया

बाघमारा.

बाघमारा प्रखंड सभागार में 10 सूत्री एजेंडे पर शुक्रवार को आयोजित बैठक में मुखियाओं के सवालों से आहत होकर सर्वजन पेंशन योजना की नोडल अधिकारी बैठक छोड़ कर निकल गयीं. बाद में बीडीओ ने आकर सभी को आश्वस्त किया कि सभी पेंडिंग आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई होगी. उसके बाद मामला शांत हुआ. हुआ यूं कि प्रखंड प्रशासन द्वारा आयोजित बैठक जैसे ही शुरू हुई एक-एक कर मुखियाओं ने सर्वजन पेंशन पेंडिंग आवेदनों की स्थिति पर सवाल दर सवाल नोडल अधिकारी से किया. सभी मुखिया नोडल अधिकारी प्रेमलता सिंह के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए और उग्र होने लगे. स्थिति को देख नोडल अधिकारी मीटिंग हॉल से ये कहते हुए चली गयीं कि मेरा तबादला करा दीजिए. इधर, मामले की जानकारी मिलते ही बीडीओ डॉ सुषमा आनंद सभागार पहुंचे और कहा कि पेंशन के पेंडिंग आवेदनों का निष्पादन जल्द करा देंगे. इतना ही नहीं, सभी पंचायत सचिवों को निर्देश दिया कि हरहाल में बायोमीट्रिक उपस्थिति बनाएं. सभी पंचायत सचिवालयों में प्रज्ञा केंद्रों का संचालन सुनिश्चित करें. निर्देश दिया कि 15वें वित्त आयोग की राशि जल्द से जल्द खर्च करने की योजना पर कार्य करें. मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रघुवंश भारती, सांसद प्रतिनिधि धनेश्वर महतो, मुखिया संघ की अध्यक्ष रिंकू कुमारी, महेश पटवारी, दिलीप विश्वकर्मा, ममता देवी, वंदना बारुई आदि मुखिया एवं पंचायत सचिव उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version