11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसीए चुनाव में नामांकन, फिर कायम रहेगा पुरानी कमेटी का कब्जा

धनबाद क्रिकेट संघ (डीसीए) की प्रबंध समिति की कार्यकारिणी के विभिन्न पदों के लिए रविवार को सदस्यों ने नामांकन भरा गया. चुनाव अधिकारी ने नामांकन करने वाले प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी.

वरीय संवाददाता, धनबाद.

धनबाद क्रिकेट संघ (डीसीए) की प्रबंध समिति की कार्यकारिणी के विभिन्न पदों के लिए रविवार को सदस्यों ने नामांकन भरा. चुनाव अधिकारी अधिवक्ता सुनील कुमार सिंह एवं अधिवक्ता मनोज कुमार सिन्हा ने नामांकन करने वाले प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. इसके अनुसार अध्यक्ष पद के लिए मनोज कुमार, वरीय उपाध्यक्ष के लिए साधवेंद्र सिंह, पांच उपाध्यक्ष पदों के लिए मनोज कुमार सिंह, रविजीत सिंह डांग, संजीव कुमार झा, शांतनु चौधरी और जावेद इकबाल खान, संयुक्त सचिव के दो पदों के लिए बीएच खान एवं बाल शंकर झा और कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए ललित जगनानी ने नामांकन किया. महासचिव पद के लिए उत्तम विश्वास और एसए रहमान ने पर्चा भरा है. वहीं एक्जीक्यूटिव मेंबर के कुल 11 पदों के लिए 15 सदस्यों ने नामांकन किया. इनमें द्वारिका प्रसाद तिवारी, रत्नेश कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, डाॅ राजशेखर सिंह, संजीव राणा, सुनील कुमार, जावेद इकबाल खान, अमरेंद्र कुमार सिन्हा, सुधीर कुमार पांडेय, धर्मेंद्र कुमार, दिवेन तिवारी, वेणु गोपाल एमपी, संजय कुमार, मनीष कुमार एवं संतोष कुमार सिंह के नाम हैं. सोमवार को नाम वापसी की तारीख है. नामांकन पत्रों की जांच 13 अगस्त को की जायेगी. 14 अगस्त को प्रत्याशियों की सूची जारी होगी. मतदान व वार्षिक आम बैठक 18 अगस्त को होनी.

अध्यक्ष से लेकर कोषाध्यक्ष की जीत तय :

डीसीए चुनाव की प्रक्रिया शुरू होते ही पांच पद पर खड़े प्रत्याशियों की जीत तय हो चुकी है. उनके खिलाफ किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया है. ऐसे में फिर से सभी महत्वपूर्ण पदों पर पुरानी कमेटी का कब्जा दिखेगा. जबकि महासचिव पद पर वर्तमान पदाधिकारी उत्तम विश्वास के खिलाफ एसए रहमान ने पर्चा भरा है. कार्यकारिणी के 11 पदों पर 15 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें