18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीबीएमकेयू में नये सत्र में पीजी की 3488 सीटों पर होगा नामांकन

एसएसएनएलएनटी, आरएसपी और बीएस सिटी कॉलेज बोकारो में नये सत्र में होगा नामांकन

धनबाद न्यूज :

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में 2024 से शुरू होने वाले पीजी सत्र में कुल 3488 सीटों पर नामांकन होगा.

वरीय संवाददाता, धनबाद.

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में 2024 से शुरू होने वाले पीजी सत्र में कुल 3488 सीटों पर नामांकन होगा. विवि की 28 अगस्त को हुई सिंडिकेट की बैठक में एसएसएलएनटी महिला कॉलेज, आरएसपी कॉलेज झरिया और बीएस सिटी कॉलेज बोकारो के साथ विवि पीजी विभाग में बॉटनी और जूलॉजी की पढ़ाई फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है. साथ ही यह भी निर्णय लिया गया है कि जितने सीटों पर 2022-24 में नामांकन लिया गया था, उतनी ही सीटों पर इस सत्र में नामांकन लिया जायेगा. सत्र 2023-25 में विवि पीजी विभाग के 29 विषयों में नामांकन लिया गया था, लेकिन 2024-26 में बॉटनी और जूलॉजी में नामांकन होने से पीजी विभाग में 31 विषयों में नामांकन लिया जायेगा. इसको लेकर बुधवार को सिंडिकेट में लिये गये निर्णयों को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

बढ़ जायेंगी पीजी की 1064 सीटें :

बीबीएमकेयू के इस निर्णय से विवि में पीजी की 1064 सीटें बढ़ जायेंगी. 2022 तक विवि में पीजी विभाग और इन तीनों कॉलेजों को मिलाकर पीजी की 3488 सीटों पर नामांकन लिया गया था. इस वर्ष फिर से इतने ही सीटों पर नामांकन लिया जायेगा. नये सत्र में पीजी विभाग में बॉटनी की 64 और जूलॉजी की 112 की सीटों के साथ एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की 408 सीट (कॉमर्स में 200, इतिहास में 112, राजनीति विज्ञान में 96), आरएसपी कॉलेज की कॉमर्स की 320 और बीएस सिटी कॉलेज की 160 सीट (गणित की 96, इतिहास में 64 सीट) सीटें बढ़ जायेंगी.

विवि पीजी विभाग विषयवार सीट :

कॉमर्स में 240, भौतिकी 112, केमिस्ट्री 96, बॉटनी में 64, जूलॉजी में 112, गणित में 192, जियोलॉजी में 32, अर्थशास्त्र में 168, राजनीति विज्ञान में 144, हिंदी में 240, साइकोलॉजी में 64, अंग्रेजी में 128, इतिहास में 280, भूगोल में 64, सोशियोलॉजी में 64, उर्दू में 64, बांग्ला में 64, संस्कृत में 32, होम साइंस में 32, मैनेजमेंट में 32, फॉरेन लैंग्वेज में 32, लाइफ साइंस में 32, कंप्यूटर साइंस में 32, आट़र्स एंड कल्चर में 64, इनवॉयरमेंटल एंड डिजास्टर मैनेजमेंट में 32, मास कम्यूनिकेशन में 32, एजुकेशन में 48, भूगोल में 64 और जियोलॉजी में 32 सीटों पर नामांकन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें