अंडाल स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य, कई ट्रेनें रद्द

कई ट्रेनों को पुनर्निर्धारित कर चलाया जाएगा

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 1:41 AM

धनबाद.

दक्षिण पूर्व रेलवे में खड़गपुर मंडल के अंडाल स्टेशन पर चलने वाले नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों काे रद्दीकरण एवं पुनर्निर्धारित कर चलाया जाएगा. रद्द की जाने वाली ट्रेनें : ट्रेन नंबर 18013 आद्रा- बोकारो एक्सप्रेस पांच से सात जुलाई तक, ट्रेन 18014 बोकारो- आद्रा एक्सप्रेस छह से आठ जुलाई तक और ट्रेन नंबर 18628/ 18627 को रांची- हावड़ा- रांची एक्सप्रेस सात और आठ जुलाई को रद्द रहेगी. वहीं दो जुलाई को बोकारो से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18014 बोकारो- आद्रा एक्सप्रेस को 2.30 घंटे पुनर्निर्धारित कर चलाया जायेगा.

टाटा-वाराणसी एक्सप्रेस का किया गया विस्तार :

यात्री सुविधा को लेकर गोमो व बोकारो के रास्ते चलने वाली टाटा-वाराणसी स्पेशल ट्रेन का विस्तार किया गया है. इस दौरान 08103 टाटा- वाराणसी स्पेशल का चार से 25 जुलाई तक व 08104 वाराणसी- टाटा स्पेशल पांच से 26 जुलाई तक विस्तार किया गया है. उपरोक्त विशेष ट्रेनों का समय और ठहराव वर्तमान में चल रही गाड़ी संख्या 08103/ 08104 टाटा- वाराणसी- टाटा स्पेशल के मौजूदा समय और ठहराव के समान होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version