21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद, बोकारो व गिरिडीह के नॉन टैक्सपेयर को मुफ्त में नहीं मिल सकेगा बालू

मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद धनबाद, बोकारो व गिरिडीह के नॉन टैक्सपेयर को मुफ्त में बालू नहीं मिल सकेगा. उक्त तीनों जिलों में जेएसएमडीसी द्वारा संचालित एक भी घाट नहीं है. इसका खामियाजा यहां के स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ेगा.

धनबाद.

मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद धनबाद, बोकारो व गिरिडीह के नॉन टैक्सपेयर को मुफ्त में बालू नहीं मिल सकेगा. उक्त तीनों जिलों में जेएसएमडीसी द्वारा संचालित एक भी घाट नहीं है. इसका खामियाजा यहां के स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ेगा. खनन विभाग से प्राप्त सूचना के मुताबिक नॉन टैक्सपेयर को मुफ्त में बालू लेने के लिए एक-दो माह का इंतजार करना पड़ सकता है. इसके लिए विभाग की ओर से एमडीओ मोड में घाटों की नीलामी की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बता दें कि झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सदन में बालू को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बड़ी घोषणा की थी. अनुपूरक बजट पर चर्चा के बाद मुख्यमंत्री ने कर (टैक्स) के दायरे से बाहर के लोगों को आवास निर्माण के लिए मुफ्त में बालू देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि अबुआ आवास, पीएम आवास या व्यक्तिगत रूप से घर बनाने के लिए बालू की जरूरत होती है. इसका सबसे ज्यादा खामियाजा गरीबों को भुगतना पड़ता है. ऐसे में सरकार ने टैक्स के दायरे से बाहर के गरीबों को मुफ्त में बालू मुहैया कराने का फैसला लिया है. इस बाबत विभाग से धनबाद जिला खनन विभाग को पत्र भी आया है. इसमें झारखंड स्टेट मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (जेएसएमडीसी) के बालू घाटों से मुफ्त बालू मुहैया कराने की बात कही गयी है. ज्ञात हो कि एनजीटी की रोक के बावजूद जिले में बड़े पैमाने पर बालू की तस्करी जारी है. लोग दोगुने दाम पर बालू खरीदने को विविश हैं.

धनबाद के नौ घाटों के लिए 20 को खुलेगा बीड :

धनबाद के नौ बालू घाटों के एमडीओ मोड में संचालन के लिए 20 अगस्त को बीड खुलेगा. टेंडर भरने की अंतिम तिथि 18 अगस्त है. जिन बालू घाटों के लिए टेंडर निकला है, उनमें सिंगरा, नागदा, जहाजटांड़, भौंरा, जाजलपुर, हरिहरपुर, तेलमच्चो, लोहपट्टी व डुमरकुंडा घाट शामिल हैं. धनबाद खनन विभाग की ओर से बड़े बालू घाटों के संचालन को लेकर टेंडर निकाला गया है, ताकि जिले के लोगों को सस्ते दर पर बालू मिल सके. खान विभाग के मुताबिक इसी माह टेंडर की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. बता दें कि इससे पहले भी उक्त नौ बालू घाटों के लिए टेंडर निकाला गया था, जो तीन बार रद्द हो चुका है.

निरसा से जब्त दो लाख सीएफटी बालू को हुई नीलामी :

जिला खनन विभाग ने पिछले दिनों निरसा क्षेत्र से जब्त दो लाख सीएफटी बालू की निलामी करायी है. इसमें करीब 23 लाख रुपये की बोली लगा मां तारा ट्रेडर एच वन बिडर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें