संवाददाता, धनबाद,
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के गायनी विभाग में आने वाले मरीजों के साथ उनके परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रसव के लिए महिला के पहुंचने के बाद उसके तिमारदार को पर्ची पकड़ा दी जा रही है. ऑपरेशन होना है, तो तीन तरह के धागा के साथ ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन समेत अन्य दवाएं मंगवायी जा रही है. सामान्य प्रसव होने पर भी लगने वाले टांका के लिए कैडगट मंगवाया जा रहा है. यह स्थिति एक दिन की नहीं बल्कि महीनों से बनी हुई है.हर दिन चार से पांच ऑपरेशन होते हैं :
एसएनएमएमसीएच के गायनी विभाग में रोजाना 10 से अधिक प्रसव कराये जाते है. शायद ही कोई दिन होता होगा, जब चार से पांच ऑपरेशन नहीं होता होगा. ऑपरेशन के तैयारी होने के साथ ही परिजनों को पर्ची दे दी जाती है. ऑपरेशन में तीन तरह के धागाें का उपयोग किया जाता है. इसकी लगभग कीमत 1600 रुपये है. इसके साथ ही ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की कीमत करीब 190 रुपये है. वहीं सामान्य प्रसव होने पर भी कैडगट मंगवाया जा रहा है. इसकी कीमत लगभग 750 रुपये है.यह भी पढ़ें
मृतक के परिजनों से मिलीं अनुपमा
केंदुआ.
बीते दिनों वज्रपात की चपेट में आने से झुलसे बसेरिया यादव बस्ती निवासी ललन यादव की मौत हो गयी थी. घटना से आहत परिजनों को सांत्वना देने रविवार को कांग्रेस नेत्री अनुपमा सिंह अपने समर्थको के साथ बसेरिया पहुंची. उन्होंने मृतक ललन यादव की पत्नी मालो देवी को आपदा राहत कोष से मिलनेवाली मुवावजा राशि दिलाने का आश्वासन दिया. मौके पर कांग्रेस के जय प्रकाश चौहान, मृत्युंजय सिंह, अन्नू पासवान, रामप्रीत यादव, सत्यनारायण चौहान, मनोवर हुसैन, आमिर खान, अजय यादव, विनोद यादव, सुनील यादव, सुभाष यादव, अवधेश यादव, डॉ राजकुमार, चुनचुन यादव आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है