24.68 लाख रुपये भुगतान के लिए कंपनी को भेजा नोटिस
कंपनी के एटीपी संचालक द्वारा किया गया गबन का मामला
वरीय संवाददाता, धनबाद.
निरसा बिजली अनुमंडल क्षेत्र के मुगमा के कंचनडीह सबस्टेशन में आइडिया इंफिनिटी आइटी सॉल्यूशन कंपनी के एटीपी संचालक विशाल कुमार महतो द्वारा किये गये 24.68 लाख रुपये गबन मामले में बुधवार को जेबीवीएनएल के धनबाद सर्किल के अधीक्षण अभियंता एसके कश्यप ने अपनी जांच रिपोर्ट महाप्रबंधक अशोक कुमार सिन्हा को सौंप दी. साथ ही एटीपी का संचालन कर रही कंपनी आइडिया इंफिनिटी आइटी सॉल्यूशन को गबन किये गये पैसों का भुगतान करने संबंधित नोटिस भेज दिया. बता दें कि आइडिया इंफिनिटी आइटी सॉल्यूशन कंपनी के एटीपी संचालक विशाल कुमार महतो दो माह से एटीपी में जमा बिजली बिल का पूरा पैसा विभाग के बैंक खाते में जमा नहीं करा रहा था. वह कुछ रकम जमा कर शेष राशि अपने पास रख लेता था. दो माह में गबन की राशि लगभग 25 लाख रुपये हो गयी. पता चला कि विशाल यह राशि आइपीएल में सट्टा लगा कर हार गया. एरिया के सहायक विद्युत अभियंता व अकाउंटेंट द्वारा कैश लॉग बुक की जांच में लगभग 25 लाख रुपये की हेराफेरी का पता चला.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है