पार्टी विरोधी काम करने के आरोप में झामुमो बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष को भी नोटिस
झामुमो प्रखंड अध्यक्ष को किया शो-कॉज
इससे पहले लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को मदद करने के आरोप में अशोक मंडल, पूर्व विधायक फूलचंद मंडल, धरनीधर मंडल व वकील दास को किया जा चुका है शो-कॉज
धनबाद जिला झामुमो ने पार्टी विरोधी कार्य किये नेताओं पर कार्रवाई करने की अगली कड़ी में बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष अजमूल अंसारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इसके पहले निरसा के झामुमो नेता अशोक मंडल, सिंदरी के पूर्व विधायक फूलचंद मंडल, उनके पुत्र धरनीधर मंडल व धनबाद के वकील दास को भी नोटिस जारी किया था. जिलाध्यक्ष लखी सोरेन ने बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष अजमूल अंसारी को जारी नोटिस में तीन दिनों के अंदर जवाब देने को कहा है. उन पर आरोप है कि बिना पार्टी की अनुमति से टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के खिलाफ तोपचांची में सभा की. बिरसा फोर्स का गठन बनाया. खुद को टुंडी से पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर वर्तमान विधायक के खिलाफ एक समुदाय विशेष को भड़काया. इससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है. इस संबंध में बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष अजमूल अंसारी ने कहा कि मैंने पार्टी विरोधी कोई काम नहीं किया है. सिर्फ टुंडी विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी की है. पार्टी टिकट देगी, तो चुनाव लड़ेंगे, अन्यथा नहीं लड़ेंगे. जिलाध्यक्ष लखी सोरेन का नोटिस प्राप्त हुुआ है. विधिपूर्वक का जवाब दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है