अब यूजी सेमेस्टर सिक्स की परीक्षा में सभी छात्र होंगे शामिल

विवि परीक्षा बोर्ड की बैठक में यूजी रेगुलेशन 2021-23 में संशोधन के प्रस्ताव को दी मंजूरी

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 12:56 AM

वरीय संवाददाता, धनबाद.

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के यूजी सत्र 2021-24 के सभी छात्र आगामी यूजी सेमेस्टर सिक्स की परीक्षा में शामिल होंगे. बुधवार को विवि में परीक्षा बोर्ड की बैठक में यूजी रेगुलेशन 2021-23 में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी. इसमें यूजी सेमेस्टर एक, दो या तीन में फेल छात्रों को सेमेस्टर सिक्स की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दे दी गयी है. हालांकि ऐसे छात्रों को परीक्षा के बाद रिजल्ट नहीं दिया जायेगा. इन्हें सेमेस्टर एक, दो या तीन क्लियर करने के बाद ही रिजल्ट दिया जायेगा. बुधवार को आयोजित परीक्षा बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो पवन कुमार पोद्दार ने की. इसमें नयी शिक्षा नीति के तहत यूजीसी सेमेस्टर तीन के मेजर-फोर (थ्योरी) और मेजर-फाइव (प्रैक्टिकल) 100 अंकों का करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गयी. वहीं परीक्षा बोर्ड ने नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा एमबीबीएस के रेगुलेशन में किये संशोधन को विवि में लागू करने का भी निर्णय लिया है. एनएमसी ने कंपीटेंसी बेस्ड मेडिकल एजुकेशन करिकुलम (सीबीएमई) की गाइडलाइंस के तहत किसी भी विषय के दो पेपर्स (सैद्धांतिक) में 40 प्रतिशत पासिंग अंक रखा है. पहले हर विषय में छात्रों को कम से कम 40 प्रतिशत अनिवार्य रूप से और ओवरऑल 50 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होता था. बैठक में डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी, परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल के साथ सभी डीन मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version