Dhanbad News:खुशरी ओसीपी में अब भाजपा ने ठप कराया उत्पादन
Dhanbad News:इसीएल बैजना कोलियरी के खुशरी पैच के रैयतों के समर्थन में भाकपा माले के बाद मंगलवार को भाजपा समर्थकों ने उत्पादन करा दिया है
Dhanbad News:इसीएल के सीबीएच ग्रुप की बैजना कोलियरी के खुशरी पैच के रैयतों ने भाकपा माले के बैनर तले ओसीपी की ट्रक लोडिंग मंगलवार को तीसरे दिन भी बंद रखी. माले के आंदोलन के बाद भाजपा भी आंदोलन में कूद पड़ी है. मंगलवार को गांव के रैयत किष्टो पदो मंडल ने भाजपा के बैनर तले ओसीपी का उत्पादन व ट्रांसपोर्टिंग बंद कर दी. रैयत राज दे, बनमाली धारा, मंटू धारा द्वारा एक दिसम्बर को ओसीपी की ट्रक लोडिंग बंद की गयी थी. किष्टोपदो मंडल का साथ पूर्व मुखिया साधन रवानी व ग्रामीणों ने भी दी है.
प्रबंधन पर तालाब को बर्बाद करने का आरोप
श्री मंडल ने कहा कि कोलियरी प्रबंधन 2021 से ओसीपी से कोयला उत्पादन कर रहा है. उससे उसके एक तालाब को बर्बाद कर दिया गया. लेकिन प्रबंधन ने न तो नियोजन दिया और न ही मुआवजा. अंततः हमें ओसीपी का उत्पादन बंद करना पड़ा. मौके पर पप्पू सिंह, राजेश मोदक, शंकर बाउरी आदि थे. श्री मंडल ने पुनः एक बार प्रबंधन को आवेदन दिया, जिसकी प्रतिलिपि सांसद ढुलू महतो, पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता को दी है. इधर, प्रबंधन की ओर से अब तक वार्ता की पहल नहीं की गयी, जिससे ग्रामीणों में रोष है. समाचार लिखे जाने तक ओसीपी का उत्पादन व लोडिंग बंद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है