वरीय संवाददाता, धनबाद,
धनबाद में अपराध नियंत्रण के लिए शहर में लगे सीसीटीवी कैमराें की संख्या बढ़ायी जा रही है. सरायढेला थाना क्षेत्र में नौ स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम शुरू हो गया है. एक-दो दिनों में सीसीटीवी पूरी तरह से काम करने लगेगा. इसके बाद शहर में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों की पहचान आसान हो जायेगी. साथ ही दुर्घटना को अंजाम देकर भागने वाले वाहन चालकों की भी पहचान हो पायेगी. बताया जाता है पिछले दिनों आठ लेन सड़क पर हुई दुर्घटना के बाद कई स्थानों पर सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया गया है.इन जगहों पर लगाये जायेंगे कैमरे :
आठ लेन और बलियापुर जाने वाली हीरक रोड पर भी सरायढेला पुलिस की पैनी नजर रखेगी. इसके लिए गोल बिल्डिंग चेक पोस्ट पर चार सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. इससे कुछ दूर आगे बालाजी पेट्रोल पंप के पास बलियापुर मोड़ पर दो कैमरा लगाया जायेगा. इससे इस मार्ग से गुजरने वाले सभी लोगों पर निगरानी रखी जा सकेगी. साथ ही बलियापुर रोड में ढांगी मोड़ में तीन और स्टील गेट में चार सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. कोयला नगर जाने वाली सड़क पर दो, सुगियाडीह मोड़ आठ लेन के पास और कार्मिक नगर मोड़ में चार, मेन रोड कार्मिक नगर में तीन, पीके राय कॉलेज के सामने दो व एसएनएमएमसीएच जाने वाले अस्पताल मार्ग पर दो कैमरे लगाये जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है