बीबीएमकेयू में अब ऑनलाइन भरा जायेगा इंटरनल अंक
बीबीएमकेयू में अब ऑनलाइन भरा जायेगा इंटरनल अंक
वरीय संवाददाता, धनबाद बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में अब इंटरनल परीक्षा के अंक कॉलेजों द्वारा ऑनलाइन भरा जाएगा. अभी तक इंटरनल परीक्षा के अंक शिक्षकों द्वारा अलग से मार्क्सशीट पर लिख कर अपने- अपने कॉलेजों के माध्यम से परीक्षा विभाग में जमा किया जाता था, लेकिन इसमें आये दिन किसी छात्र का अंक छूट जाने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है. हाल में बीएस सिटी कॉलेज के कुछ छात्रों के इंटरनल परीक्षा का अंक विवि को नहीं भेजा गया था. इस कारण इनके इंटरनल का अंक रिजल्ट में नहीं जुड़ पाया था. रिजल्ट आने के बाद कॉलेज प्रशासन ने विवि को बताया कि उनके छात्रों ने इंटरनल परीक्षा दी थी, लेकिन किसी कारणवश इनका अंक नहीं भेजा गया था. इसलिए कॉलेज प्रशासन ने उनके छात्रों के अंक को जोड़ने का अनुरोध किया था. रिजल्ट जारी होने के बाद नहीं जोड़ा जायेगा इंटरनल का अंक : इस संंबंध में परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल ने बताया कि विवि प्रशासन आये दिन आ रहे इस तरह की समस्या से निजात के लिए ही इस व्यवस्था को पूरी तरह ऑनलाइन करने जा रहा है. इस व्यवस्था के तहत पीजी को छोड़ कर अन्य सभी कोर्स के इंटरनल परीक्षा का अंक अब शिक्षकों को ऑनलाइन भरना होगा. रिजल्ट जारी होने से पहले सभी शिक्षकों को इंटरनल परीक्षा का अंक ऑनलाइन भरने के लिए 10 दिनों का समय दिया जायेगा. नयी व्यवस्था बन जाने के बाद एक बार रिजल्ट जारी हो जाने के बाद इंटरनल के अंक रिजल्ट में नहीं जोड़े जायेंगे.