24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल इंडिया : अब इंटर्नशिप के अभ्यर्थियों को 22 हजार मिलेगा स्टाइपेंड

126 अभ्यर्थियों को कोल इंडिया व अनुषंगी कंपनियों में मिलेगा इंटर्नशिप मौका, आरक्षण रोस्टर भी होगा लागू

कोल इंडिया व उसकी अनुषंगी कोल कंपनियों से इंटर्नशिप करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. कोल इंडिया प्रबंधन ने इंटर्नशिप करने वाले अभ्यर्थियों के स्टाइपेंड (वजीफा) में वृद्धि की है. कोल इंडिया की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक कोल इंडिया व सहायक कंपनियों में चार्टर अकाउंटेंट एवं कंपनी सेक्रेट्री में पहले वर्ष पास करने वालों के लिए इंटर्नशिप नियम में बदलाव किया है. स्टाइपेंड की राशि भी बढ़ायी गयी है. यह राशि अब 22 हजार रुपए प्रतिमाह कर दी गई है, जबकि इंटर्नशिप की समय सीमा 15 महीने निर्धारित की गयी है. सूचना के मुताबिक कोल इंडिया व उसकी अनुषंगी कंपनियों में इंटर्नशिप के लिए 126 अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा. इसमें आरक्षण रोस्टर भी लागू होगा. बता दें कि कोल इंडिया प्रबंधन ने हाल के दिनों में अपने कई पुराने नियमों में संशोधन किया है.

यह भी पढ़ें

बीसीसीएल की एक समेत 45 खदानों को मिलेगा अवार्ड

पहली बार कोल इंडिया खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) के तत्वावधान में माइंस सेफ्टी अवार्ड कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. आयोजन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी कोल इंडिया की सहायक कंपनी बीसीसीएल निभा रहा है. वहीं एमसीएल की भूमिका भी इसमें उल्लेखनीय है. समारोह में बीसीसीएल के एक समेत कुल 45 खदानों को पुरस्कृत किया जायेगा. इसमें कोल से 18, मेटल से 18 व नौ खदानें ऑयल एंड गैस की हैं. हर कैटेगरी में तीन-तीन अवार्ड दिये जायेंगे. कोयला सेक्टर से दो कैटेगरी (अंडर ग्राउंड व ओपेन कास्ट) में तीन-तीन अवार्ड दिये जायेंगे. इसमें स्मॉल, मिडियम व लार्ज कैटेगरी की माइंस शामिल है. आयोजन समिति का अध्यक्ष बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता को बनाया गया है. वहीं उपाध्यक्ष एमसीएल के सीएमडी उदय अनंत कावले हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद करेंगे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीजीएमएस के डीजी प्रभात कुमार होंगे. बता दें कि उक्त कार्यक्रम में करीब 300 कंपनियाें की नौ सौ खदानें हिस्सा ले रहीं. समारोह में शामिल होने कई कंपनियों के सीएमडी शनिवार को कोलकाता पहुंच गये हैं. कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें