Dhanbad News :अब डाकिया भी बन सकेंगे बीएलओ, नियुक्ति प्रक्रिया शुरू

राज्य निर्वाचन आयोग का निर्देश पर , डाकिया के अलावा 12 अन्य भी दे सकते हैं आवेदन

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 1:13 AM

जिले के छह विधानसभा में बीएलओ की नयी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. 13 तरह के सरकारी /अर्द्ध सरकारी श्रेणी के कर्मियों को बीएलओ के रूप में नियुक्त किया जा सकता है. इसमें डाकिया भी शामिल हैं. राज्य निर्वाचन के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने जिले के उपायुक्त को पत्र दे कर कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इससे संबंधित निर्देश दिया गया है. 1-1-25 से पुनः मतदाता पुनरीक्षण का कार्य शुरू होने की बात कही गयी है. इस कार्य के लिए नये चयनित नये बीएलओ कार्य करने का निर्देश भी दिया गया है. साथ ही नये बीएलओ की नियुक्ति किस श्रेणी में की जा रही है, इसका पूरा विवरण की मांग आयोग द्वारा मांगा गया है.

ये बन सकते हैं बीएलओ :

टीचर, आंगनबाड़ी वर्कर, अमीन, लेखपाल, पंचायत सचिव, वी एल डब्ल्यू, इलेक्ट्रिक सिटी बिल रीडर, पोस्टमैन, नर्स, हेल्थ वर्कर, मिड डे मील वर्कर, कॉटेक्ट टीचर, काॅरपोरेशन टेक्स कलेक्टर, सर्जिकल स्टाफ इन अर्बन एरिया.

साक्षरता कर्मी ,रोजगार सेवकों का पत्ता साफ :

जिले के बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में 30-35 बीएलओ साक्षरता कर्मी व रोजगार सेवक बने हुए हैं. इन्हें हटा कर आयोग के निर्देश पर अहर्ता रखने वाले लोगो की चयन की प्रक्रिया तेज है. पूरे जिले के छह विधानसभा में करीब दो सौ बीएओ को हटा कर नयी नियुक्ति की जा रही है.

कोट

आयोग के निर्देश पर बाघमारा से 30-35बी एल ओ को हटा कर आयोग के निर्देश पर नए बी एल ओ की नियुक्ति की जा रही है.

रंजीत कुमार,

प्रभारी निर्वाचन,बाघमारा प्रखंड

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version