23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

dhanbadnews: अब मूकबधिर के सहारे हो रही साइबर ठगी

साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए आये दिन नये-नये हथकंडे अपना रहे हैं. अब धनबाद में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें ठगी के शिकार होने से लेकर राशि का ट्रांसफर और उस राशि को लेने वाला भी मूकबधिर है.

धनबाद.

साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए आये दिन नये-नये हथकंडे अपना रहे हैं. कभी हनी ट्रैप कर तो कभी पुलिस अधिकारी बन कर ठगी करते हैं. अब धनबाद में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें ठगी के शिकार होने से लेकर राशि का ट्रांसफर और उस राशि को लेने वाला भी मूकबधिर है. अपनी तरह का संभवत: यह धनबाद या पूरे झारखंड में पहला मामला है. इसमें साइबर अपराधियों ने ऐसे युवकों को अपना शिकार बनाया है, जिससे पुलिस को भी पूछताछ करने में परेशानी होगी.

एकाउंट होल्ड हुआ तो मिली जानकारी :

धनबाद थाना क्षेत्र के नावाडीह निवासी मूकबधिर युवक का एकाउंट राजकोट की पुलिस के आदेश के बाद होल्ड कर दिया गया है. इसका पता चलने पर युवक ने अपने परिजनों को जानकारी दी. जांच शुरू हुई तो पता चला कि उसका एक दोस्त उसके एकाउंट का इस्तेमाल कर रहा था, उसमें साइबर अपराध से जुड़े पैसे आ रहे थे. इसके बाद युवक ने साइबर थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी.

खाते में आये 82 हजार रुपये : नावाडीह के युवक ने बताया कि कुछ माह पहले एक मूकबधिर युवक से उसकी दोस्ती हुई थी. दोनों मूकबधिर थे, इसलिए वाह्टएप पर हाय-हैलो होता रहता था. इस दौरान उसने बताया कि उसके चाचा उसके खाता में रुपये भेजेंगे. उसका एकाउंट नहीं है, वह उसे निकालकर दे देगा. इस दौरान 15 बार में उसके खाते में 82 हजार रुपये आये. उसने कई बार में एटीएम से निकाल कर उसे 62 हजार रुपये दे दिये, उसके बाद उसके खाते से राशि नहीं निकली. तीन दिन पहले राजकोट से फोन आया और बताया कि उसके साला के खाते से 82 हजार रुपये की अवैध राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर हुई. जिसके एकाउंट से राशि ट्रांसफर हुई है वह भी मूकबधिर है. उसके केस करने पर नावाडीह के युवक का खाता फ्रीज कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें