Dhanbad News: यूजी में पहले सेमेस्टर में अब पढ़ने होंगे सात पेपर
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय ने नयी शिक्षा नीति 2020 के तहत अंडर ग्रेजुएट (यूजी) कोर्स के रेगुलेशन में बड़े बदलाव को मंजूरी दी है.
धनबाद.
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय ने नयी शिक्षा नीति 2020 के तहत अंडर ग्रेजुएट (यूजी) कोर्स के रेगुलेशन में बड़े बदलाव को मंजूरी दी है. विश्वविद्यालय की एकेडेमिक काउंसिल और सिंडिकेट ने उच्च, तकनीकी शिक्षा व कौशल विकास विभाग के प्रस्ताव पर सहमति जतायी है. इसके बाद विभाग ने नये सिलेबस को नोटिफाई कर दिया है. नया सिलेबस 2025 से शुरू होने वाले सत्र से लागू होगा.पहले सेमेस्टर में सात पेपर होंगे
2025 से यूजी के पहले सेमेस्टर में छात्रों को अब छह की जगह सात पेपर पढ़ने होंगे. इसमें नया जोड़ा गया पेपर ‘इंडियन नॉलेज सिस्टम’ होगा, जो दो क्रेडिट का होगा. वहीं माइनर पेपर को अब एसोसिएट कोर कोर्स के रूप में जाना जाएगा, जो चार क्रेडिट का होगा. अन्य पेपरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पहले सेमेस्टर के सात पेपर कुल 20 क्रेडिट के होंगे.तीन साल में ग्रेजुएशन के लिए वोकेशनल कोर्स अनिवार्य
नयी व्यवस्था के तहत छात्र अपनी सुविधा के अनुसार तीन या चार साल में ग्रेजुएशन पूरी कर सकते हैं. चार साल के कोर्स में छात्रों को कुल 160 क्रेडिट के साथ ग्रेजुएशन विद ऑनर्स पूरा करना होगा. तीन साल के कोर्स में छात्रों को आठ सप्ताह का वोकेशनल कोर्स अनिवार्य रूप से करना होगा. यह कोर्स चार क्रेडिट का होगा. छात्र इसे अपनी सुविधा के अनुसार दो हिस्सों में (चार-चार सप्ताह) में पूरा कर सकते हैं. प्रत्येक चार सप्ताह के कोर्स दो – दो क्रेडिट के होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है