एनटी-एसटी कोलडंप के मजदूरों ने की ट्रांसपोर्टिंग ठप
मजदूरों ने किया प्रदर्शन
लोदना. लोदना क्षेत्र के एनटी-एसटी कोलडंप में कोयला के अभाव में दो सप्ताह से दस ट्रक खड़े हैं. इसको लेकर जेएमएम व राकोमसं के नेतृत्व में मंगलवार को डीओ ट्रक लोडिंग मजदूरों ने कोलडंप के समीप सड़क पर पार्टी का झंडा गाड़ कर ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी. इससे रेलवे की नौ नंबर साइडिंग से कोयला डिस्पैच बाधित हो गया. मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. राकोमसं नेता गौतम देव ने कहा कि डंप में करीब पांच सौ डीओ ट्रक लोडर कार्यरत हैं. गर्मी में भी सुबह रोजगार को लेकर डंप पहुंचे हैं, कोयला नहीं रहने के कारण दिन भर बैठ कर वापस हो जा रहे हैं. प्रबंधक डीके माजी ने नेताओं से वार्ता कर फिलहाल चार पांच होलपैक कोयला गिराया गया, तब जाकर मामला शांत हुआ. कोयला देने के आश्वासन के बाद सड़क़ जाम समाप्त हुआ. मौके पर दिलीप सिंह, तरुण चौहान, शमीम खान, समीर अंसारी, फल्लारी सिंह , रोहित पासवान, राजीव देव, इंद्रदेव गुप्ता, परमानंद यादव, जीतन राय, अर्जुन राय, गंगु रजवार, अनुज, भुवन आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है