11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

dhanbad news: बीबीएमकेयू व बीआइटी सिंदरी में बनेगा एनटीए का केंद्र

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में कदाचार रोकने के लिए नयी पहल की है. अब एनटीए की परीक्षाएं सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित की जाएंगी.

धनबाद.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में कदाचार रोकने के लिए नयी पहल की है. अब एनटीए की परीक्षाएं सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित की जाएंगी. इसके लिए एनटीए ऐसे सरकारी शिक्षण संस्थानों को चिह्नित कर रही है, जहां प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन हो सके. इसके तहत झारखंड के पांच विश्वविद्यालयों का चयन एनटीए ने किया है, जहां एनटीए ऑनलाइन परीक्षा केंद्र की स्थापना करेगी. इनमें धनबाद का बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय और झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के अधीन संचालित बीआइटी सिंदरी शामिल हैं.

बीबीएमकेयू से मांगी उपलब्ध संसाधनों की जानकारी

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के आदेश पर उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग झारखंड की उप निदेशक डॉ. विभा पांडेय ने बीबीएमकेयू को पत्र भेजकर उपलब्ध संसाधनों की जानकारी मांगी है. पत्र में बताया गया है कि एनटीए के स्तर से कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) का आयोजन किया जाना है. एनटीए की आवश्यकताओं को पूरा करने वाले शैक्षणिक संस्थानों को एजेंसी के केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा. इधर पत्र मिलने के बाद बीबीएमकेयू ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस संबंध में विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार डाॅ धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि बीबीएमकेयू सभी अहर्ताओं का पूरा करता है. इस बाबत एनटीए को जल्द ही पत्र भेजा जायेगा.

एनटीए देगी तकनीकी संसाधन

एनटीए की ओर से एक ऑनलाइन परीक्षा केंद्र लिए 500 या उससे अधिक कंप्यूटर सेट समेत अन्य संसाधन मुहैया कराये जायेंगे. साथ ही हर परीक्षा के लिए एनटीए की ओर अलग से शुल्क दिया जायेगा. इससे विवि को राजस्व का लाभ होगा. एनटीए को परीक्षा केंद्र के लिए 15 हजार वर्ग फीट जगह, भवन, अग्निशमन यंत्रों से लैस, दिव्यांगों के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हो. बाहरी शोरगुल न हो, छात्र-छात्राओं और दिव्यांगों के लिए अलग-अलग शौचालय, पेयजल की व्यवस्था हो, आठ घंटे तक बिजली आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था आदि होनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें