Dhanbad News : एनटीपीसी के सोलर पावर प्लांट काम रैयतों ने रोका

Dhanbad News : एनटीपीसी के सोलर पावर प्लांट काम रैयतों ने रोका

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 12:32 AM

प्लांट निर्माण के लिए जमीन समतलीकरण कार्य का विरोधDhanbad News : डीवीसी पंचेत के विस्थापितों ने सोमवार को एनटीपीसी के काम को रोक दिया. बताया जाता है कि पंचेत के ज़ीरों प्वाइंट में एनटीपीसी द्वारा सोलर पावर प्लांट का निर्माण कार्य के तहत सोमवार को तीन बजे पुलिस बल की मौजूदगी में जमीन समतलीकरण किया जा रहा था. इसका विरोध दामोदर वैली वास्तुहारा संग्राम समिति के बैनर तले ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और काम को ठप कर दिया. ग्रामीणों का कहना है जमीन डीवीसी को दी गयी है, तो डीवीसी के अधिकारी आकर वार्ता करे. सैकड़ों मछुआरे डैम पर मछली पकड़ कर जीविकाेपार्जन करते हैं. वे सभी बेरोजगार हो जायेगे.

सोलर प्लांट व फ्लोटिंग पावर प्लांट निर्माण शुरू

डीवीसी पंचेत के जीरो प्वाइंट के निकट डीवीसी द्वारा अधिग्रहीत 120 एकड़ जमीन पर भूमि सोलर प्लांट के साथ-साथ डैम के पानी पर फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट का निर्माण कार्य करना है. सोलर प्लांट स्थापित करने के लिए डीवीसी ने एनटीपीसी को टेंडर दिया है. कंपनी ने साइट पर कार्य शुरू कर दिया है.

जमीन लौटा दे या 15-15 लाख दे मुआवजा : ग्रामीण

इधर, ग्रामीणों का कहना हैं कि डीवीसी ने बंगाल क्षेत्र में बाढ़ नियंत्रण एवं पन बिजली उत्पादन के लिए जमीन अधिग्रहण कर डैम निर्माण किया था. लेकिन डीवीसी अब खाली पड़ी जमीन पर व्यवसाय करना चाहता है, जो नहीं होगा. डीवीसी खाली पड़ी जमीन को विस्थापितों को लौटा दे या तो प्रति विस्थापित परिवार को 15 लाख मुआवजा दे. इस संबंध में पंचेत ओपी प्रभारी प्रभात राय ने आश्वस्त किया कि जल्द डीवीसी अधिकारियों के साथ वार्ता करने के लिए दिन तय किया जायेगा. मौके पर समिति के सूर्योदय राय, मुख्तार अंसारी, घोलटू अंसारी, अब्दुल रब, लालू अंसारी के अलावा काफी संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version