dhanbad news: गंगा-दामोदर समेत तीन ट्रेनों के कोच में हुई कटौती
गया स्टेशन के पुनर्विकास का काम चल रहा है. ऐसे में गया-स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या छह व सात पर सात जनवरी तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहने वाला है.
धनबाद.
गया स्टेशन के पुनर्विकास का काम चल रहा है. ऐसे में गया-स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या छह व सात पर सात जनवरी तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहने वाला है. 45 दिनों के ब्लॉक के कारण गया स्टेशन से खुलने, पहुंचने तथा गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन पर असर दिख रहा है. ऐसे में जहां ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है, वहीं ट्रेनों में कोच की संख्या भी कम कर दी गयी है. धनबाद व गोमो स्टेशन होकर गया के रास्ते पटना जाने वाली ट्रेनों के कोच को कम किया गया है. इसका असर यात्रियों पर पड़ रहा है. धनबाद स्टेशन से खुलने वाली गंगा-दामोदर एक्सप्रेस के पांच में से चार जनरल कोच, इस्लामपुर-हटिया-इस्लामपुर में 11 में से छह कोच और जनशताब्दी एक्सप्रेस के 17 में से चार कोच कम कर दिये गये हैं. यह व्यवस्था जनवरी के पहले सप्ताह तक चलेगी.क्या है स्थिति
ट्रेन संख्या 13329 धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस में छह में से सिर्फ एक जनरल कोच को जोड़ा जायेगा. छह जनवरी तक सिर्फ एक जनरल कोच के साथ ही ट्रेन चलेगी. वहीं ट्रेन संख्या 13330 पटना-धनबाद गंगा दामोदर एक्सप्रेस एक जनरल कोच के साथ सात जनवरी तक चलेगी.12365 जनशताब्दी एक्सप्रेस के कोच को कम किया गया है. सेकेंड सीटिंग क्लास के 17 में से चार कोच कम किये गये हैं. अब 13 कोच लगाये जायेंगे. वहीं ट्रेन संख्या 12366 जनशताब्दी एक्सप्रेस के 13 कोच ही जोड़े जायेंगे. सात जनवरी तक सेकेंड सिटिंग के चार कम कोच के साथ ही ट्रेन चलेगी.
छह जनवरी तक इस्लामपुर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 18623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग पटना-इस्लामपुर-तिलैया-पैमार-बंधुआ के रास्ते किया जाएगा. इसमें कोच की संख्या 11 से पांच कर दी गयी है. 18624 हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस को छह जनवरी तक बंधुआ-पैमार-तिलैया-इस्लामपुर-पटना के रास्ते चलाया जायेगा. इसमें भी 11 की जगह पांच कोच ही जोड़े जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है