26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान जाने वाली चार जोड़ी ट्रेनों में जेनरल कोच की संख्या बढ़ी

धनबाद से गुजरने वाले इन ट्रेनों में घटायी गयी थर्ड एसी और स्लीपर कोच

संवाददाता, धनबाद.

धनबाद से होकर राजस्थान की ओर जाने वाली चार जोड़ी महत्त्वपूर्ण ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के डिब्बों की संख्या में वृद्धि की जा रही है. इसको लेकर पूर्व रेलवे द्वारा इन ट्रेनों की सूची जारी कर दी गयी है. हावड़ा जोधपुर सुपर फास्ट 12307 व जोधपुर हावड़ा सुपर फास्ट 12308 और हावड़ा बिकानेर 22023 व बीकानेर हावड़ा 22024 में थर्ड एसी का एक कोच घटा कर सामान्य श्रेणी का एक कोच बढ़ा दिया गया है. अभी तक इस ट्रेन में थर्ड एसी के छह कोच थे. इसे घटा कर पांच कर दिया गया है. जबकि अब सामान्य कोच की संख्या तीन से बढ़ाकर चार कर दी गयी है. जबकि 12323 हावड़ा-बाड़मेर व 12324 बाड़मेर-हावड़ा में स्लीपर के दो कोच कम किये जा रहे हैं. अब इन दोनों ट्रेन में नौ की जगह सात स्लीपर कोच होंगे. इनके स्थान पर सामान्य श्रेणी के दो कोच बढ़ाया जायेगा. सामान्य श्रेणी के अब दो के स्थान पर चार कोच होंगे. यह बदलाव 19 व 23 नवंबर से प्रभावी होगा. वहीं, 12371 हावड़ा-बीकानेर साप्ताहिक सुपर फास्ट और 12372 बीकानेर हावड़ा सुपरफास्ट में स्लीपर का एक कोच कम किया जायेगा. अब स्लीपर का आठ कोच की जगह सात कोच होगा. जबकि इनके स्थान पर सामान्य श्रेणी के तीन कोच की जगह चार कोच होंगे. यह बदलाव 18 व 21 नवंबर से प्रभावी होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें