बढ़ रही सैंपलों की संख्या, मगर जांच धीमी

धनबाद : जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का मिलना शुरू हाे गया है. ऐसे में जल्द से जल्द कोरोना पॉजिटिव की पहचान कर उन्हें आइसोलेट करना सबसे महत्वपूर्ण काम है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. लेकिन धनबाद में जांच की गति इतनी धीमी है कि सैंपलों की लंबी कतार लग […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2020 2:46 AM

धनबाद : जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का मिलना शुरू हाे गया है. ऐसे में जल्द से जल्द कोरोना पॉजिटिव की पहचान कर उन्हें आइसोलेट करना सबसे महत्वपूर्ण काम है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. लेकिन धनबाद में जांच की गति इतनी धीमी है कि सैंपलों की लंबी कतार लग गयी है. रोज सैंपल लिए जा रहे हैं. लेकिन इनकी रिपोर्टिंग की रफ्तार बेहद धीमी है. जिला प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों की मानें तो जिले में 421 लोगों का सैंपल लिया गया है. इनमें से 238 लोगों की रिपोर्ट आ गयी है. जबकि 183 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. यह आंकड़ा सिर्फ धनबाद का है.

जबकि पीएमसीएच में 9 जिलों के सैंपल भेजे जा रहे हैं. ऐसे में जांच में तेजी लाना पीएमसीएच प्रबंधन के लिए चुनौती है. पीएमसीएच के पास दो मशीनें पीएमसीएच में जांच करने के लिए मात्र दो आरटी पीसीआर मशीनें हैं. सेंट्रीफ्यूज समेत अन्य उपकरणों के अभाव में एक ही मशीन से जांच की जा रही है. एक दिन में करीब 38 से 39 सैंपल की जांच हो रही है. पीएमसीएच के प्राचार्य डॉक्टर शैलेंद्र कुमार ने बताया कि दूसरी मशीन भी जल्द चालू की जायेगी.

किन लोगों की होनी है सैंपलिंग- विदेश से लौटे वे लोग जिन्हें लौटने के 28 दिनों के अंदर कोविड-19 के लक्षण हों- कोविड-19 मरीज के संपर्क में आने वाले लोग जिनमें वायरस के लक्षण हों- कोविड-19 पॉजिटिव आये मरीजों के घर के सदस्य- सीवियर एक्यूट रेस्पेरेटरी प्रॉब्लम के साथ बुखार आ रहा हो सांस लेने में दिक्कत हो और अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा हो- तब्लीगी जमात मरकज दिल्ली में हिस्सा लेने वाले लोग- वैसे हेल्थ वर्कर जो कोविड-19 मरीज के ट्रीटमेंट में लगे हों, जिनमें वायरस के लक्षण दिखें- गंभीर लक्षणों वाले वे मरीज जो विदेश से लौटे हों

Next Article

Exit mobile version