वरीय संवाददाता, धनबाद,
नयी कंपनी ‘भारत कोल गैसीफिकेशन एंड केमिकल्स लिमिटेड”””” (बीसीजीसीएल) के अस्तित्व में आने के साथ ही कोल इंडिया की अनुषांगिक कंपनियों की संख्या में वृद्धि हुई है. वर्तमान में कोल इंडिया की कुल 18 अनुषंगी कंपनियां है. इनमें 11 कंपनियां में कोल इंडिया का 100 प्रतिशत हिस्सेदारी (शेयर) है. जबकि नई गठित कंपनी बीसीजीसीएल में 51 प्रतिशत व दो अनुषंगी कंपनियों तालचेर फर्टीलाइजर लिमिटेड व हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूएल) में कोल इंडिया की 31.85 प्रतिशत हिस्सेदारी है. वहीं इंटरनेशनल कोल वेंचर प्राइवेट लिमिटेड में 0.19 प्रतिशत व नार्थ ईस्टर्न कोलफील्ड्स (एनइसी) का केवल प्रबंधन कोल इंडिया संभाल रही है. गौरतलब हो कि हाल ही में कोल इंडिया ने भेल (बीएचइएल) के साथ मिल कर कोयला से रसायन कारोबार चलाने के लिए एक अनुषंगी कंपनी बीसीजीसीएल का गठन किया है. इसमें कोल इंडिया का 51 प्रतिशत व 49 प्रतिशत हिस्सेदारी भेल (बीएचइएल) के पास है.कोल इंडिया @ 100% हिस्सेदारी वाली अनुषंगी कंपनियां :
अनुषंगी कंपनी स्थापना वर्ष
भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) जनवरी 1972सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) नवंबर 1975वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) नवंबर 1975
ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) नवंबर 1985नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) नवंबर 1985
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसइसीएल) नवंबर 1985महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) वर्ष 1992
सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट (सीएमपीडीआइ) वर्ष 1972कोल इंडिया अफ्रीकाना लिमिटाडा, मोजाम्बिक (सीआइएएल) वर्ष 2009
कोल इंडिया नवीकरणीय ऊर्जा लिमिटेड (सीआइएलएनयूएल) अप्रैल 2021कोल इंडिया सोलर पीपी लिमिटेड (सीआइएलएसपीवीएल) अप्रैल 2021
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है