पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को दिलाई गयी शपथ
तंबाकू निषेध दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
वरीय संवाददाता, धनबाद.
31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर समाहरणालय स्थित पुलिस मुख्यालय में कार्यरत पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को धूम्रपान व तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने की शपथ दिलायी गयी. एसएसपी ह्रदीप पी जनार्दनन के निर्देश पर जिले के सभी पुलिस थानों व ओपी परिसर में भी तंबाकू निषेध दिवस पर शपथ ली गई. जिला पुलिस मुख्यालय में सिटी एसपी अजीत कुमार एवं ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को धूम्रपान व तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प दिलाया. इस दौरान एसपी ने तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी. बताया कि तंबाकू के सेवन से दृष्टि को संचालित करने वाले हिस्से प्रभावित होते हैं, जिससे आंखों की रोशनी कम हो जाती है. मोतियाबिंद, ग्लूकोमा और डाइबिटिक रेटिनोपैथी जैसी गंभीर बीमारियों के लक्षण पाए जाते हैं. कार्यक्रम में डीएसपी 2 संदीप कुमार गुप्ता समेत एसएसपी कार्यालय परिसर में कार्यरत पुलिस बल के कई जवान उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है