Dhanbad News:सुरक्षा के साथ करें खनन कार्य, क्योंकि बचाव ही उपचार है

Dhanbad News:बीसीसीएल सीवी एरिया कोलियरी में वार्षिक खान सुरक्षा पखवारा का किया गया आयोजन.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 1:36 AM

Dhanbad News:बीसीसीएल सीवी एरिया के दहीबाड़ी-बंसतीमाता कोलियरी में बुधवार को वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा के अवसर पर दहीबाड़ी वर्कशॉप में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि कुइयां कोलियरी के पीओ देवेंद्र सिंह, तापस कर्मकार, सपन रोजी, शिव शंकर माथुर, एमएल राम, बीके पाठक, देवाशीष धर आदि थे. अधिकारियों ने कहा कि हर परिस्थिति को झेलते हुए सुरक्षा के साथ खनन कार्य करना है, क्योंकि बचाव ही उपचार है. इस दौरान सेफ्टी एवं फर्स्ट एड टीम ने डेमो प्रस्तुत किया. इससे पूर्व दहीबाड़ी हाजरी घर के पास कोल इंडिया का झंडोत्तोलन कर कॉरपोरेट गीत गाया गया. वहीं सुरक्षा विषय पर शपथ ग्रहण किया गया. इस दौरान माइनिंग सरदार विद्यासागर पांडे के निधन पर दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर जीएम खनन एमके सेठ, एरिया सेफ्टी ऑफिसर शांतनु चक्रवर्ती, परियोजना पदाधिकारी देवाशीष चक्रवर्ती, मैनेजर समीरन मुखर्जी, सुब्रतो मंडल, दहीबाड़ी ओसीपी सेफ्टी ऑफिसर मनोज पाल, अभियंता संपद विश्वास, दयामय उपाध्याय, मो कलामुद्दीन, प्रताप पोलाई, सरवन नोनिया, शंभू चौहान, शंकर कोइरी, धीरेंद्र सिंह, दिलीप त्रिवेदी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version