बीआइटी सिंदरी में अवलोकन-24 महोत्सव का आयोजन
विभागाध्यक्ष डाॅ जीतू कुजूर ने अवलोकन 2.0 की रुपरेखा प्रस्तुत की
विभागाध्यक्ष डाॅ जीतू कुजूर ने अवलोकन 2.0 की रुपरेखा प्रस्तुत की
बीआइटी सिंदरी में असैनिक अभियंत्रण विभाग द्वारा प्लेटिनम जुबली महोत्सव के तहत शनिवार को अवलोकन 2024 का आयोजन डाॅ राजेंद्र प्रसाद हॉल में किया गया. तकनीक सलाहकार बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड और भारतीय सड़क कांग्रेस के सदस्य इंजीनियर संजय कुमार सिंह थे. निदेशक डाॅ पंकज राय ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. संस्थान की 75वीं वर्षगांठ पर चल रहे प्लेटिनम जुबली महोत्सव की जानकारी साझा की गयी. विभागाध्यक्ष डाॅ जीतू कुजूर ने अवलोकन 2.0 की रुपरेखा प्रस्तुत किया. संजय कुमार ने पुल निर्माण और डिजाइन विषय पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बाम्बे-वर्जीनिया के निर्माण का वीडियो एनीमेशन दिखाया. बिहार में चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी. प्रो जीतू कुजूर ने अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया.एंटी रैगिंग पर सेमिनार का आयोजन
बीआइटी सिंदरी में यूजीसी के दिशा-निर्देश पर एंटी रैगिंग सेमिनार का आयोजन शनिवार को किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को रैगिंग के दुष्प्रभाव से अवगत कराया. कार्यक्रम में सीडीसी चेयरमैन डॉ घनश्याम, जनरल वार्डन डॉ आरके वर्मा, डीन अकादमिक डॉ डीके तांती, प्रो माया राजनारायण राय, प्रो अकरम, प्रो पार्वती और प्रो संगीता मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत जनरल वार्डन डॉ आरके वर्मा ने की, जिन्होंने छात्रों को रैगिंग से संबंधित घटनाओं के बारे में जानकारी दी. सीडीसी चेयरमैन डॉ. घनश्याम ने विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों पर चलने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम के अंत में सभी प्रोफेसर और विद्यार्थियों ने स्वयं में बदलाव और रैगिंग को जड़ से समाप्त करने के लिए संकल्प लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है