मुंबई के बाबा साहेब आंबेडकर हॉस्पिटल में लाइव सर्जरी सेशन के दूसरे दिन रविवार को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के सेमिनार हॉल में धनबाद के चिकित्सक इएनटी की जटिल सर्जरी व नई तकनीक से अवगत हुए. दूसरे दिन भी मुंबई के बाबा साहेब आंबेडकर हॉस्पिटल में लाइव सर्जरी हुई. धनबाद के चिकित्सकों ने इएनटी से जुड़ी विभिन्न बीमारियों की नई तकनीक से हुई सर्जरी को देखा और इसके बारे में विस्तार से जाना. पद्मश्री डॉ मिलिंद वी कीर्तने व उनकी टीम ने सर्जरी की. दूसरे दिन पहले सत्र में थ्रोट एडिनोयड से ग्रसित मरीज की सर्जरी की गई. यह सर्जरी काफी जटिल थी. इसमें लगभग तीन घंटे का वक्त लगा. दूसरे सत्र में आंखों से लगातार पानी निकलने से ग्रसित मरीज की सर्जरी हुई. मरीज लंबे समय से इस बीमारी से परेशान था. उसकी आंखों से लगातार पानी निकलता रहता था. लाइव सेशन में उसकी सर्जरी भी नई पद्धति के माध्यम से हुई. सेशन के अंत में एसएनएमएमसीएच के इएनटी विभाग के एचओडी डॉ जयंत चक्रवर्ती ने सभी चिकित्सकों का अभिवादन किया. इस आयोजन के लिए चिकित्सकों ने डॉ जयंत चक्रवर्ती को सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है