बोकारो के युवक की मौत के चौथे दिन रिसीव की गयी थी ओडी स्लिप
- बगैर पोस्टमार्टम बाेकारो के युवक के शव को रिलीज करने का मामला
By Prabhat Khabar News Desk |
April 19, 2024 1:03 AM
वरीय संवाददाता, धनबाद,
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में इलाज के दौरान बाेकारो, चास के युवक सूरज रवानी की हुई मौत के चौथे दिन चिकित्सकों द्वारा स्थानीय पुलिस के लिए निर्गत ऑन ड्यूटी स्लिप (ओडी स्लिप) रिसीव किया गया था. मामले को लेकर अस्पताल प्रबंधन द्वारा शुरू की गयी जांच में यह खुलासा हुआ है. मारपीट, सड़क दुर्घटना में घायल, हत्या व आत्महत्या के प्रयास के बाद घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती होने वाले अथवा इलाज के दौरान मरीज की मौत होने पर सर्जरी विभाग के चिकित्सक स्थानीय पुलिस के लिए ओडी स्लिप निर्गत करते हैं. इसी आधार पर स्थानीय पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर आगे की प्रक्रिया शुरू करती है. ओडी स्लिप रिसीव कर पुलिस अधिकारियों को देने की जिम्मेवारी थाना द्वारा अस्पताल में तैनात किये गये चौकीदार की है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार इस मामले में मामले में पुलिस के लिए निर्गत किया गया ओडी स्लिप युवक की मौत के चौथे दिन पांच अगस्त, 2023 को रिसीव किया गया. जबकि युवक की मौत एक अगस्त, 2023 को ही हो गयी थी. इस मामले में अस्पताल प्रबंधन चौकीदार से भी पूछताछ कर रहा है.
सवालों के घेरे में चौकीदार की भूमिका :
हर दिन चौकीदार अस्पताल से ओडी स्लिप रिसीव कर स्थानीय थाना की पुलिस को मुहैया कराता है. इस मामले में मौत के चौथे दिन चौकीदार ने ओडी स्लिप रिसीव किया. ओडी स्लिप रिसीव करने के बाद उसने पुलिस को मुहैया कराया अथवा नहीं, इसकी जांच चल रही है.
बीएचटी में भी किसी का हस्ताक्षर नहीं :
अस्पताल प्रबंधन द्वारा मामले को लेकर की जा रही जांच में इस बात का पता चला कि सूरज रवानी की मौत के बाद शव को लेकर जाने के दौरान आवश्यक बेड हेड टिकट (बीएचटी) में किसी के हस्ताक्षर नहीं है. नियम अनुसार शव को अस्पताल से लेकर जाने से पहले स्वास्थ्यकर्मी मरीज के परिजन अथवा पुलिस से बीएचटी में हस्ताक्षर करवाते हैं. सूरज रवानी के शव को लेकर जाने के मामले में बीएचटी में किसी से हस्ताक्षर नहीं करवाया गया.
जानें क्या है मामला :
एक अगस्त 2023 को बोकारो सेक्टर चार थाना क्षेत्र स्थित सिटी सेंटर में कुछ अज्ञात युवकों ने चास के रहने वाले सूरज कुमार रवानी के पेट में बीयर की बोतल घोंप दी थी. सेक्टर चार थाना पुलिस ने घायल सूरज को कैंप दो स्थित सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. स्थिति बिगड़ती देख उसे एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया गया. यहां इलाज शुरू होने के पांच घंटे के अंदर सूरज की मौत हो गयी. उसकी मौत के बाद शव को बगैर पोस्टमार्टम किये रिलीज कर दिया गया. मामले की जांच बोकारो पुलिस ने शुरू की है. इस मामले में केस के आइओ की मिलीभगत की बात सामने आ रही है.