DHANBAD NEWS : आइआइटी में धूमधाम से मना ओड़िसा का प्रसिद्ध त्योहार नुआखाई भेंटघाट

नुआखाई भेंटघाट त्योहार धान के नये फसल के स्वागत के लिए पूरे ओड़िसा में धूमधाम से मनाया जाता है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 1:07 AM

आइआइटी आइएसएम में रविवार को ओड़िशा का प्रसिद्ध त्योहार नुआखाई भेंटखाट धूमधाम से मनाया गया. पेनमैन सभागार में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में ओड़िशा के आदिवासियों का पारंपरिक नृत्य दालखाई, किशोरों द्वारा किया जाने वाला सजनी, समलपुरी नृत्य रसर्केली, माईलजादा (संबलपुरी लोक नृत्य), केवल पुरुष कलाकारों द्वारा किया जाने वाला नच्निया, पश्चिम ओड़िसा में लोकप्रिय चुटकु चुटा, और लय-आधारित लोक नृत्य बज्निया में कलाकारों ने प्रस्तुत किया. नुआखाई भेंटघाट त्योहार धान के नये फसल के स्वागत के लिए पूरे ओड़िसा में धूमधाम से मनाया जाता है. इस कार्यक्रम का आयोजन जुहार परिवार धनबाद, एक सामाजिक-सांस्कृतिक समूह द्वारा किया गया था. मौके पर केंद्रीय अस्पताल के पूर्व सीएमएस डॉ वीरेंद्र कुमार पुरोहित, स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ सुजाता होटा, आइआइटी (आइएसएम) के निदेशक प्रो सुकुमार मिश्रा, उप निदेशक प्रोफेसर धीरज कुमार और रजिस्ट्रार प्रबोध पांडेय मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version