बाघाकुड़ी को सेनेटाइज करने का काम शुरू
चिरकुंडा/मुगमा : बाघाकुड़ी में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद गुरुवार को अधिकारी रेस नजर आये. चिरकुंडा नगर परिषद ने आज से इलाके में सेनेटाइजेशन का कार्य शुरू करवाया. बाघाकुड़ी व उससे सटे गुरुद्वारा मुहल्ला, कुमारधुबी बाजार को सेनेटाइज किया गया. कार्य इओ एमएन मंसूरी के निर्देश पर सिटी मैनेजर लुकेश कुमार सिंह की निगरानी […]
चिरकुंडा/मुगमा : बाघाकुड़ी में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद गुरुवार को अधिकारी रेस नजर आये. चिरकुंडा नगर परिषद ने आज से इलाके में सेनेटाइजेशन का कार्य शुरू करवाया. बाघाकुड़ी व उससे सटे गुरुद्वारा मुहल्ला, कुमारधुबी बाजार को सेनेटाइज किया गया. कार्य इओ एमएन मंसूरी के निर्देश पर सिटी मैनेजर लुकेश कुमार सिंह की निगरानी में हुआ. मौके पर सुपरवाइजर अनिल साव, अनूप कुमार, बैजू साव, ओंकार श्रीवास्तव, अमर दास आदि मौजूद थे. इस बीच कुमारधुबी चौक पर तैनात पुलिस के अधिकारी व जवान पानी नहीं मिलने से बेहाल हैं. प्रशासनिक स्तर पर पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है.
समाज के कुछ लोग पुलिस कर्मियों के लिए पानी की व्यवस्था कर रहे हैं. इससे उन्हें थोड़ी-बहुत राहत मिल रही है. सील करने से आवश्यक सामान की आपूर्ति ठपबाघाकुड़ी क्षेत्र को डेढ़ किमी के दायरे में सील करने से आवश्यक सामान की आपूर्ति ठप पड़ गयी है. क्षेत्र की सभी दुकानें व अस्थायी सब्जी बाजार भी बंद कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर कुछ राशन व दवा दुकान का नंबर देकर जरूरी सामान आपूर्ति की बात कही गयी. जब लोग दुकानदारों से संपर्क किये तो उन्होंने कहा कि प्रशासन से ऐसा कोई निर्देश नहीं मिला है. कुमारधुबी क्षेत्र के रहने वाले लोगों का बैंक अकाउंट चिरकुंडा थाना क्षेत्र के बैंकों में है. कुमारधुबी चौक सील करने से लोग बैंक नहीं जा पा रहे हैं. जनधन खाताधारी महिलाएं भी परेशान हैं. चौक पर तैनात पुलिस कर्मियों का कहना है कि वरीय अधिकारियों ने आने-जाने पर पूरी तरह रोक लगा दी है.