बलियापुर-सिंदरी
. विभिन्न समस्याओं से जूझ रही सिंदरी बस्ती के लोगों द्वारा लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार की घोषणा के बाद शुक्रवार की शाम बलियापुर बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा व सिंदरी थाना प्रभारी शैलेश कुमार पांडेय सिंदरी बस्ती पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों के साथ बैठक कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना. बैठक में ग्रामीणों ने सरकार के वृद्धावस्था पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास आदि लाभ योजना नहीं मिलने, जाति प्रमाण पत्र के लिए समस्या उत्पन्न होने, पीने के पानी की समस्या, एफसीआइ प्रबंधन द्वारा भूमि अधिग्रहण के बदले किसानों को उचित लाभ नहीं मिलने आदि की शिकायतें की. इस पर बीडीओ ने ग्रामीणों को उनकी समस्याओं को लेकर जिला के वरीय पदाधिकारी को अवगत कराने व समस्या का निदान कराने आश्वासन दिया. बीडीओ श्री सिन्हा ने इस दौरान 25 मई को लोकसभा चुनाव में हर मतदाता को अपने मत का उपयोग करने की अपील की. कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान में हिस्सेदारी जरूरी होती है. बीडीओ श्री सिन्हा ने इस दौरान ग्रामीणों को उनकी समस्याओं का निदान शीघ्र करने का आश्वासन दिया. बैठक में ग्रामीणों के अलावा बीपीओ विशाल कुमार भी थे. ग्रामीणों ने भी फैसला वापस लेने पर सहमति जतायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है