20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान के बाद निर्धारित रूट, निर्धारित वाहन से बिना रुके सीधे स्ट्रांग रूम पहुंचे अधिकारी : डीसी

सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को किया संबोधित

विशेष संवाददाता, धनबाद,

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा है कि 25 मई को मतदान संपन्न होने के बाद सभी सेक्टर दंडाधिकारी इवीएम के साथ सीधे कृषि बाजार समिति, बरवाअड्डा स्थित स्ट्रांग रूम पहुंचें. इवीएम जमा करने के बाद ही सभी घर वापस जायें. उपायुक्त गुरुवार को न्यू टाउन हॉल में बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, बाघमारा व टुंडी विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने मुकम्मल तैयारी की है. बोकारो व चंदनकियारी में चुनाव संपन्न होने के बाद मतदान पदाधिकारियों को इवीएम के साथ सीधे कृषि बाजार समिति में बने स्ट्रांग रूम आना है. बोकारो और चंदनकियारी के एआरओ बाजार समिति का भ्रमण कर बोकारो व चंदनकियारी के लिए चिह्नित हॉल का निरीक्षण करेंगे. इवीएम व चुनाव सामग्री लेकर निर्धारित रूट व निर्धारित वाहन से, रास्ते में बिना रुके, बाजार समिति पहुंचना है. इस दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी पोलिंग पार्टी के साथ रहेंगे. इस दौरान न्यू टाउन हॉल में सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को प्रिसाइडिंग ऑफिसर की डायरी, फॉर्म 17 ए, 17 डी, इवीएम पर हैंड्सऑन, इवीएम कमिश्निंग, इवीएम एरर के निराकरण, मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद बैलेट यूनिट में क्लोज बटन अनिवार्य रूप से दबाने सहित अन्य विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया.

पोलिंग पार्टी के साथ रहेंगे सेक्टर पुलिस पदाधिकारी: मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक पी जनार्दनन ने कहा कि सेक्टर पुलिस पदाधिकारी पोलिंग पार्टी के साथ ही रहेंगे और अपने जिम्मेदारी का पालन करेंगे. उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम, मतदान केंद्र से स्ट्रांग रूम पहुंचने के लिए रूट की जानकारी रखने, वैकल्पिक रूट की खोज रखने तथा एक बार ट्रायल रन करने का निर्देश दिया. डीसीएलआर सह प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी संतोष गुप्ता ने सुचारू रूप से निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने का आह्वान किया. इस दौरान बोकारो के एआरओ ओम प्रकाश गुप्ता, चंदनकियारी के एआरओ प्रभात दत्ता, मुख्य प्रशिक्षक दिलीप कुमार कर्ण, संजय कुमार, राज कुमार वर्मा, कुमार वंदन, पुष्कर झा सहित सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें